एमपी के मिलर्स की हड़ताल समाप्त, मिली 233 करोड़ की बकाया राशि, धान उपार्जन में होंगें शामिल

MP News

MP News: मध्य प्रदेश के किसानो के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर धान उपार्जन को लेकर है। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के राईस मिलर्स को बकाया अपग्रेडेशन राशि का जल्द निराकरण कर कैबिनेट से पारित कराने के आवश्वसन के बाद मध्य प्रदेश चावल महासंघ द्वारा जारी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है। मध्य प्रदेश के सभी मिलर्स रविवार से पोर्टल पर अपना पंजीयन कर धान उपार्जन में शामिल हो जायेगें।

बताया गया कि शनिवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर म.प्र. चावल महासंघ के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक के बाद संघ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है।

AR Rahman: तलाक के बाद एक साल का ब्रेक लेने जा रहे एआर रहमान? जानें क्या है दावों की असल सच्चाई

बैठक में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक पी.एन यादव,मध्य प्रदेश चावल उद्योग महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, जितेन्द्र मोनू भगत, राकेश भटेरे, सोहन शर्मा, नीतेश गुप्ता, मो. जकारिया खान, कैलाश छदवानी, समीर सचदेवा, विनीत शुक्ला, शंशाक शुक्ला एवं अन्य पदाधिकारी तथा खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Pushpa 2 Day 2 Collection Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी पुष्पा 2 की धूम, रिकॉर्ट तोड़ कमाई

मिलर्स की हड़ताल को लेकर चिंतित प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलर्स की समस्याओं एवं अपग्रेडेशन राशि को लेकर चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। मुख्यंमत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा के पश्चात खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्य सचिव अनुराग जैन, एवं मुख्यंमत्री के अपर मुख्य सचिव से भी इस संबंध में चर्चा की तथा मुख्यंमत्री की मंशा से उन्हें अवगत कराते हुए अगली कैबिनेट मीटिंग में मिलर्स की अपग्रेडेशन राशि का प्रस्ताव रखे जाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *