एमपी वेदर न्यूज। मध्य प्रदेश का असर तेज हो गया है। उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण एमपी के 26 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकार्ड किया गया है। करीब 14 दिन बाद शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति फिर बनी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
इन संभागों में कोल्ड-वेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे प्रदेश के भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, सिवनी और शहडोल में कोल्ड वेव की स्थिति की संभावना जताई है। ठंडी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से ठिठुरन तेज हो सकती है। मौसम में आ रहे इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश हुई है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं एमपी में तेज ठंडक घोल दी है, जिससे कोल्ड-डे की स्थित बन रही है।
कोल्ड-डे की परिभाषा
कोल्ड-डे तब होता है जब किसी इलाके का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री से 6.4 डिग्री तक कम हो जाए, और गंभीर कोल्ड-डे तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री या उससे भी ज़्यादा कम हो जाए; यह स्थिति सर्दियों के मौसम (नवंबर से फरवरी) में उत्तर भारत में अक्सर देखी जाती है, खासकर कोहरे और निचले बादलों के कारण यह स्थित बनती है।
कब होता है कोल्ड-डे
भारत में यह स्थिति आमतौर पर नवंबर के मध्य से फरवरी तक, खासकर दिसंबर और जनवरी के महीनों में, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों (दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी) में आती है, जब घने कोहरे और बादलों के कारण दिन में भी धूप नहीं निकल पाती और तापमान काफी गिर जाता है। इस अवधि में कोल्ड-डे की स्थित बनती है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
