Site icon SHABD SANCHI

एमपी के एमबीबीएस छात्र की रूस में मौत, नवंबर में होनी थी शादी, शव को भारत लाने सीएम ने की पहल

दतिया। मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने भारत से रूप गए एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्र की पहचान एमपी के दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बा निवासी 31 वर्षीय भरत बघेल के रूप में की गई है। भरत रूस के आर्कान्जेस्क शहर स्थित नॉर्दर्न स्टेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। वह 2019 में रूस गया था और 2 जुलाई को भारत लौटने वाला था। घर वाले उसके शादी की तैयारियों में लगे हुए थें। जानकारी के तहत भरत की सगाई भी हो चुकी थी और नवंबर में उसकी शादी होनी थी।

घर का बुझ गया चिराग

जो जानकारी आ रही है उसके तहत दतिया निवासी डॉक्टर मुलायम बघेल का भरत इकलौता पुत्र था और उसके एक बहन है। खबरों के तहत भरत 20 जून को हास्टल से दूर अपने दोस्तो के साथ होटल में खाना खाने गया था। उसके दोस्तों ने घर वालों को जानकारी दी है कि छत से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई है। जानकारी के तहत 20 जून को भरत का एग्जाम सामाप्त हो गया था। 28 जून को डिग्री मिलने वाली थी। जिसके बाद वह 2 जून को भारत वापस लौटने वाला था और घर के लोग काफी खुश थें, लेकिन उसके मौत की जानकारी से पूरा घर परिवार गम और आशुओं से भर गया है।

भरत का शव भारत लाने सीएम ने की पहल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ निवासी डॉ. एम.एस बघेल के सुपुत्र भरत बघेल का रूस में निधन हो जाने पर गहन दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि भरत के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह असीम दुःख सहन करने का संबल देने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि भरत का पार्थिव शरीर भारत लाने के लिए अधिकारियों को अपेक्षित कार्यवाही यथाशीघ्र पूरी करने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के अधिकारी भारतीय दूतावास के निरंतर संपर्क में हैं।

Exit mobile version