MP: 300 रुपये की तनख्वाह से 5 करोड़ की दौलत, प्रबंधक के फॉर्म हाउस में दिखी रईसी

300 रुपए की तनख्वाह वाले प्रबंधक के फॉर्म हाउस में मिली 5 करोड़ की रईसी का खुलासा

Lokayukata Raids In Dhar: लोकायुक्त की टीम ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित के प्रबंधक गोवर्धन मारू पटेल के ठिकानों पर छापेमारी की है। जांच में सामने आया है कि उन्होंने अपनी ज्ञात आय के मुकाबले 291 गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है।

Lokayukata Raids In Dhar: लोकायुक्त पुलिस की स्पेशल पुलिस इस्टैब्लिशमेंट (SPE) ने बुधवार को धार जिले के सरदारपुर तहसील के लाबरिया गांव में बड़ी कार्रवाई की। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक गोवर्धन मारू पटेल के घर और अन्य ठिकानों पर सुबह 6 बजे से एक साथ छापे मारे गए। प्रार एकलौते आकलन के अनुसार पटेल के पास करीब 4.70 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली है, जो उनकी कुल वैध आय से 291 गुना ज्यादा है। बाजार मूल्य जोड़ने पर यह राशि 5 करोड़ के पार चली गई है।

घर से मिला नकदी और सोने-चांदी का जखीरा

लाबरिया में सरदारपुर-बदनावर रोड स्थित पटेल के मकान से 2.04 लाख रुपए नकद, करीब 16 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने, 17 लाख रुपए का फर्नीचर, एसी, मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार यह मकान 82.86 लाख रुपए का है, लेकिन बाजार मूल्य 1 करोड़ से ज्यादा आंका जा रहा है। इसके अलावा 8 बैंक खातों, बीमा पॉलिसी और कई जमीन के दस्तावेज भी जब्त किए गए।

2 बीघा में बना लग्जरी फार्महाउस और डेयरी

गायत्री स्कूल के पास करीब 2 बीघा जमीन पर 50×30 फीट का दोमंजिला फार्महाउस और 30×150 फीट का पक्का गोदाम/डेयरी मिला। गाइडलाइन मूल्य के हिसाब से निर्माण लागत ही 1.05 करोड़ रुपए है। गोदाम में 500 क्विंटल सोयाबीन, 126 बोरी खाद, 12 भैंसें सहित 20 पशु, दो ट्रैक्टर, ट्रॉली, रोटावेटर, कल्टीवेटर, सीड ड्रिल मशीन आदि मिले। कुल सामान का मूल्य 49.34 लाख रुपए आंका गया। नहर किनारे खेत पर बोरवेल, कुआं और कमरे का मूल्य 9.50 लाख रुपए बताया गया।

खुद की सोसाइटी को किराए पर दिया गोदाम

बदनावर रोड पर राजू मैकेनिक के पास 12×80 फीट का गोदाम और तलघर है, जिसे पटेल ने अपनी ही सोसाइटी को 5000 रुपए महीना किराए पर दे रखा है। गाइडलाइन मूल्य 50 लाख रुपए है। यहां रखा सामान 81 हजार रुपए का मिला।

XUV-500, हार्वेस्टर और परिवार के नाम 5 हेक्टेयर जमीन

पटेल के पास XUV-500 कार, एक मोटरसाइकिल और पार्टनरशिप में हार्वेस्टर मशीन है, जिनकी कुल कीमत 32.40 लाख रुपए है। बेटे-बहू के नाम 5 हेक्टेयर जमीन (74.43 लाख रुपए) के दस्तावेज मिले। देवनारायण मंदिर के पास 30 लाख रुपए का एक और मकान किराए पर चल रहा है।

300 रुपए से शुरू कर बनाए करोड़ों

गोवर्धन मारू पटेल ने 1984 में सेल्समैन के रूप में मात्र 300 रुपए महीना वेतन पर नौकरी शुरू की थी। वर्तमान में उनकी सैलरी 65 हजार रुपए महीना है। अब तक कुल सैलरी से आय करीब 80 लाख और पैतृक खेती से 40 लाख रुपए (कुल 1.20 करोड़) ही वैध मानी गई। जबकि बरामद संपत्ति 4.70 करोड़ से ज्यादा है, यानी वैध आय से 291 गुना अधिक।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *