Site icon SHABD SANCHI

MP Lok Sabha Chunav 2024: एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू है

MP Lok Sabha Chunav 2024 live Update

MP Lok Sabha Chunav 2024 live Update

MP Lok Sabha Chunav 2024 live Update: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों- छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर वोटिंग हो रही है। छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। हाथापाई के साथ-साथ दोनों तरफ से एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं। पुलिस ने मोर्चा संभाला।वहीं, बालाघाट में बूथ क्रमांक 242 शासकीय नेहरू प्राथमिक शाला और बूथ नंबर 195 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का वीडियो वायरल करने के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों की कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

MP News: कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में बीजेपी नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला का रुपए बांटने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर किया है। कांग्रेस ने लिखा- शुक्ला पैसे बांटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। बीजेपी की यह हरकत बता रही है कि बीजेपी छिंदवाड़ा का चुनाव बड़े अंतर से हार रही है। लोकतंत्र के इन हत्यारों को देश कभी माफ नहीं करेगा। “बीजेपी मतलब भ्रष्टाचार”।

जबलपुर में पोलिंग बूथ के अंदर का फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। उधर, शहडोल, बालाघाट और सीधी के बूथों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। दोपहर 3 बजे तक 53.40% मतदान हुआ।जबलपुर सीट पर सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी और सबसे कम 10 प्रत्याशी मंडला सीट पर हैं। शहडोल के एक नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह 10 बजे के पहले 100% वोटिंग हो गई। यहां 80 वोटर हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा। नक्सल प्रभावित बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा, लांजी और बैहर में शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलिकॉप्टर भी रखा गया है। इन 6 सीटों पर 1.13 करोड़ से ज्यादा मतदाता 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहाके बोले- कमलनाथ को वोट दें

छिंदवाड़ा महापौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते दिख रहे हैं, मैंने पिछले दिनों एक पार्टी ज्वाइन की थी. तब से लगातार घुटन महसूस हो रही थी. जिस व्यक्ति ने छिंदवाड़ा सजाया सवारा है हमें उसके साथ खड़े रहना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा मैं नकुलनाथ को वोट करूँगा विक्रम ने छिंदवाड़ा की जनता से कांग्रेस को वोट करने की अपील की.

जबलपुर के कटंगी में ईवीएम खराब हुई

जबलपुर के कटंगी क्षेत्र नांदी के मतदान केंद्र क्रमांक 67 के बूथ नंबर 01 में EVM में खराबी आने से करीब आधा घंटा तक मतदान प्रभावित हुआ। प्रशासन की ओर से भेजी गई तकनीकी टीम ने ईवीएम को सुधारा।

पीठासीन अधिकारी निलंबित

जबलपुर में मतदान केंद्र – 173 (विधानसभा 101-पनागर) के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार (चार्जमेन विहिकल कैरिज फैक्ट्री जबलपुर) को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो क्लिक करवाकर अपने वॉट्सएप नंबर से वाट्सएप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट की थी। सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया ने मोबाइल जब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की।

सीधी के मेडरा में समझाइश के बाद वोटिंग शुरू

सीधी जिले के ग्राम मेडरा में नेटवर्क और पानी की समस्या के कारण मतदान नहीं कर रहे ग्रामीण अफसरों की समझाइश के बाद मान गए। जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा ने बताया कि यहां वोटिंग शुरू हो गई है।

Exit mobile version