धार। मध्यप्रदेश के बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा जिले के किसान सोमवार को सड़क पर बैठ गए और धार के खलघाट में नेशनल हाईवे-52 पर चक्काजाम कर दिया है। सड़क का आवागमन पूरी तरह से रोकने के लिए किसानों ने सड़क के बीच में पेड़ भी रख दिए है। सड़क पर बैठे किसान अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे है। एमपी के किसान इस आंदोलन में पूरी तैयारी के साथ पहुचने की बात कह रहे है, दरअसल किसानों ने आदोलन का ऐलान करते हुए कहा था कि किसान कंबल, दो जोड़ी कपड़े और खाने के लिए आटा-चावल आदि लेकर आऐगे। आंदोलन कर रहे किसान हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे है।
प्रशासन दे रहा समझाइस
हाईवें मार्ग पर बैठ कर आंदोलन कर रहे किसानों को मौके पर पहुचे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का कहना है कि वे किसानों को समझाइस दे रहे है कि किसी भी समस्या का हल चक्काजाम नही है। इससे लोगो को परेशानी आएगी। तो वही किसान आंदोलन को देखते हुए मौके पर पुलिस अधिकारियों समेत 400 का बल तैनात किया गया है।
एमएसपी और कर्जमाफी मांगो में शामिल
एमपी के आदोलन रत किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कर्जमाफी समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि पिछले 5 महीने में हमने सरकार को कई आवेदन दिए, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जब तक मांगे पूरी नहीं होती, उठेंगे नहीं।
आदोलन कर रहे किसानों की मांग है कि मक्का, सोयबीन, कपास आदि की खरीदी पूर्व की योजना के अनुसार की जाए।
सभी किसानों को ऋण मुक्त किया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की कानूनी गांरटी लागू की जाए।
आदि गुरू शंकराचार्य के संकल्प के अनुसार गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्ज दिया जाए।
केन्द्र सरकार अपनी आयात-निर्यात नीति किसान हित में बनाए और दलहन, कपास तथा प्याज के निर्यात पर लगी हुई रोक को हटाया जाए।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
