Khargone Bypass Inspection News: मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री बुधवार देर रात खरगोन में NH-347B पर बन रहे बायपास का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में लापरवाही पाए जाने पर मंत्री ने मौके पर ही उपयंत्री और सुपरविजन कंसल्टेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए। मंत्री के इस औचक निरीक्षण और तत्काल एक्शन से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
Khargone Bypass Inspection News: लोक निर्माण एवं जिला प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-347 पर निर्माणाधीन खरगोन बायपास का अचानक निरीक्षण किया। मौके पर गुणवत्ता में भारी लापरवाही मिलने से नाराज मंत्री ने तुरंत कड़ी कार्रवाई की।
DBM कॉम्पेक्शन फेल, शोल्डर में बड़े पत्थर
तकनीकी जांच में बायपास के चार स्थानों पर डेंस बिटुमिनस मैकाडम (DBM) की मोटाई तो मानक के अनुरूप पाई गई, लेकिन कॉम्पेक्शन पूरी तरह असंतोषजनक था। शोल्डर निर्माण में प्रयुक्त पत्थर 50 मिमी के निर्धारित मानक से काफी बड़े निकले। सैंपल लेने के लिए जरूरी मानक बैग तक मौजूद नहीं थे।
लापरवाही पर तुरंत सस्पेंशन
मंत्री ने इसे गुणवत्ता से खिलVadodara खिलवाड़ मानते हुए खरगोन प्रयोगशाला के प्रभारी अधीक्षण यंत्री विजय सिंह पवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही संबंधित उपयंत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) को निर्देश दिए गए।
कंसल्टेंट कंपनी पर भी कसेगा शिकंजा
सुपरविजन में भारी खामियां मिलने पर सुपरविजन कंसल्टेंट ICON के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। कंपनी पर जुर्माना और अन्य दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।
गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं : राकेश सिंह
निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को मंत्री ने साफ चेतावनी दी कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। लापरवाही करने वाले किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या एजेंसी को बख्शा नहीं जाएगा। निरीक्षण के समय चीफ इंजीनियर बी.पी. बोरासी, इंदौर क्षेत्र के चीफ इंजीनियर सी.एस. खरत, चीफ इंजीनियर (भवन) सुरेंद्र राव गौरखेड़े और अधीक्षण यंत्री मयंक शुक्ला भी साथ थे। मंत्री का यह रात्रिकालीन निरीक्षण और त्वरित कार्रवाई विभाग में हड़कंप मचा रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

