Gwalior Rape News: नौकरी दिलाने के झांसे में एक युवक ने एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने पीड़िता, उसके पति और बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इस डर से पीड़िता कई दिनों तक चुप रही।
Gwalior Rape News: ग्वालियर शहर में नौकरी दिलाने का लालच देकर एक 40 वर्षीय विवाहिता महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने महिला को अपने घर बुलाकर बंधक बनाया और वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पीड़िता को गंभीर परिणामों की धमकी देकर चुप रहने को मजबूर किया। डर के कारण महिला चार दिनों तक खामोश रही, लेकिन अंततः पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता की पारिवारिक स्थिति
पीड़िता सब्जी मंडी में डलिया ढोने का काम करती है। उसका पति लगभग छह वर्ष पहले सांसारिक जीवन त्यागकर बाबा बन गया था। महिला अपनी बेटी के साथ गोल पहाड़िया तिघरा रोड स्थित एक मोहल्ले में रहती है। आर्थिक तंगी के चलते वह बेहतर नौकरी की तलाश में थी।
आरोपी से कैसे हुई मुलाकात?
पुलिस के अनुसार, सब्जी मंडी में काम के दौरान पीड़िता की मुलाकात हजीरा के संजय नगर निवासी राकेश चौहान (पिता बदलू सिंह चौहान) से हुई। बातचीत में राकेश ने महिला को बेहतर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। उसने महिला को रात करीब 8 बजे संजय नगर पुल के पास बुलाया। पीड़िता ऑटो से वहां पहुंची, जहां राकेश उसे पैदल अपने घर ले गया।
महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया
घर पहुंचते ही आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद राकेश ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसके पति और बेटी की हत्या कर देगा। इस धमकी से डरी महिला चार दिनों तक चुप रही।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अंततः मंगलवार देर रात पीड़िता हजीरा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। हजीरा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी राकेश चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
