MP कांग्रेस अध्यक्ष Jitu Patwari ने उठाई GST refund की मांग

MP Jitu Patwari GST refund News

MP Jitu Patwari GST refund News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) को लेकर बड़ा बयान दिया है। पटवारी ने मांग की कि जिस तरह आयकर (आईटी) रिफंड की व्यवस्था है, उसी तरह जीएसटी का भी रिफंड आम जनता को मिले।

उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में जिन उपभोक्ताओं ने 28% की दर से जीएसटी चुकाया है, उन्हें दरों में कटौती (जैसे 18%) के बाद अतिरिक्त भुगतान की राशि वापस की जानी चाहिए।

‘गब्बर सिंह टैक्स’ से जनता पर बोझ

पटवारी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बनाकर जनता की जेब पर डाका डाला है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने पिछले कई वर्षों में जीएसटी के माध्यम से लगभग 55 लाख करोड़ रुपये एकत्र किए, जिसका सीधा बोझ गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ा, जबकि बड़े उद्योगपतियों को इसका लाभ मिला।

राहुल गांधी के विजन का उल्लेख

कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस शुरू से जीएसटी को एक स्लैब में लाने की पक्षधर रही है, ताकि यह आम जनता की पहुंच में हो और उनकी जेब पर बोझ न बने। लेकिन मोदी सरकार ने न केवल टैक्स सिस्टम को जटिल बनाए रखा, बल्कि महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की क्रय शक्ति भी कमजोर कर दी।

किसानों और उपभोक्ताओं के हित की बात

पटवारी ने विशेष रूप से कृषि यंत्रों पर लगे जीएसटी को लेकर चिंता जताई और कहा कि इस पर तुरंत राहत दी जानी चाहिए। उन्होंने केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार से स्पष्ट मांग की कि 28% की दर से वसूले गए अतिरिक्त जीएसटी का रिफंड जनता को दिया जाए।

‘मोदी जी को देश से माफी मांगनी चाहिए’

पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि उन्हें पिछले कई वर्षों से गरीबों और मध्यम वर्ग पर डाले गए आर्थिक बोझ के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *