रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने जिले की जल परियोजनों का लिया जायजा, तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया

MP Janardan Mishra took stock of water projects

MP Janardan Mishra took stock of water projects: रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने जिले के कदला जल जीवन मिशन मुख्यालय पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया। सांसद मिश्रा ने जल जीवन मिशन के तहत सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोन्हा में टमस नदी पर बने इंटेक वेल का भी अवलोकन किया। इसके साथ ही अतरैला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही। सांसद ने कहा कि आम जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का सपना तभी साकार होगा जब सभी कर्मचारी और अधिकारी इसको ईमानदारी से पूरा करेंगे। भ्रमण के दौरान मनगवा विधायक नारेंद्र प्रजापति, मुकेश पाल, शालिग्राम साहू सहित जल जीवन मिशन और पीएचसी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *