भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर की बंधाई देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सिंदूर पर हाथ डालने वालों को सबक सिखाया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हमरी भारतीय सेना को बहुत-बहुत बंधाई। सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ चट्रटान की तरह खड़े है। राज्य की सरकार उनके हर कदम के साथ है। सीएम ने कहा कि सेना के जवान भारतीय वीरता का परचम लहराते हुए दुश्मनों को सबक सिखाए है। यह हर भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी सेना मां जगदम्बा, नौदुर्गा की तरह शाक्तिशाली है। दुश्मन को हर स्थित में मोहतोड़ जबाब देने में सक्षम है। पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों पर जबाबी कार्रवाई करके यह कररा जबाब दिया गया है। इससे पूरा देश आज आंनदित है और गर्व महसूस कर रहा है। मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के उस बात को मैं याद करता हूं जब उन्होने कहा था कि गलत निगाह रखने वालों को हम मिट्रटी में मिला देंगे।
आतंकवाद पर करारा प्रहार, “ऑपरेशन सिंदूर
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत निर्णायक और योजनाबद्ध कार्रवाई की गई है, उससे पूरे देश में खुशी की लहर है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत की गई कार्यवाही पर मीडिया से विचार साझा करते हुए कहा कि देश की जनता को भरोसा था कि मोदी जी पहलगाम में हुए उस कायराना हमले का, जिसमें हमारी बहनों और माताओं के सिंदूर को उजाड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया था, ठोस और निर्णायक जवाब जरूर देंगे। आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार आतंक के बड़े अड्डों को ध्वस्त कर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।
सभी हो एक जुट
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के को इस दृढ़ और साहसी नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर समस्त देशवासी एकजुट हों। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि हम सभी एक स्वर में राष्ट्रहित में खड़े हों और सरकार का समर्थन करें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के सफल संचालन से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को सहन नहीं करेगा और हर हमले का जवाब दुगुनी ताकत से देगा।