एमपी। माताऐ मध्यप्रदेश की और पिताएं पाकिस्तानी निवासी। एमपी में जन्मे ऐसे 9 बच्चों को लेकर मध्यप्रदेश में उलझन खड़ी हो गई। इसके लिए अब केन्द्र से एमपी प्रशासन द्वारा सुझाव मागा जा रहा है, दरअसल पहलगांव में हुए आंतकी हमले के बाद केन्द्र सरकार ने आदेश जारी किया है कि भारत में रह रहे पाकिस्तान मूल के निवासी 48 घंटे में भारत देश को छोड़ दें। इस आदेश के चलते एमपी में रह रहे भारत मूल की माताओं एवं पाकिस्तानी मूल के पिताओं से जन्में 9 बच्चों को लेकर एमपी प्रशासन उलझ गया है।
यहां के है बच्चे
जानकारी के तहत एमपी पुलिस मुख्यायल ने जिन 9 बच्चों को लेकर केन्द्र से सुझाव मांगे है, उनमें इदौर के 4 बच्चे, जबलपुर के 3 और भोपाल के 2 बच्चे रहने वाले है। केन्द्र सरकार से इन 9 बच्चों को लेकर एमपी पुलिस स्पष्ट दिशा-निर्देश मांगे है। दरअलस केंद्र सरकार का स्पष्ट आदेश है कि दीर्घकालिक, राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर अन्य वीजा धारकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा। आदेश का पालन न करने वालों की गिरफ्तारी की जाए। ऐसे लोगो को 3 साल तक की जेल, 3 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। यही वजह है कि एमपी पुलिस ऐसे मामले में निगरानी कर रही है।