सतना। यह कहना गलत नही होगा कि अजब है एमपी! दरअसल एमपी के सतना जिले से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहा सरकारी रिकार्ड में गर्भवती महिला के बच्चे ने 4 माह पूर्व ही जन्म ले लिया। इतना ही नही इस रिकार्ड में बच्चे का वजन 2 किला 600 ग्राम भी बताया गया है।
असल में सतना जिले के सोहवल पंचायत अंतर्गत आने वाले कुड़िया गांव निवासी उत्तम सिंह की पत्नी गर्भवती हैं। उन्होंने एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से अपना चेकअप कराया था। डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी डिलीवरी डेट अप्रैल 2025 की है।
ऐसे सामने आया मामला
प्रसूता महिला और उसके घर वालों ने मीडिया को बतासा कि वे जिला अस्पताल पहुंचे और अनमोल ऐप में अपनी पत्नी का नाम रजिस्टर कराने की कोशिश की जहां उन्हें बड़ा झटका लगा। उन्हें बताया गया कि कागजों में उनकी पत्नी का प्रसव 3 दिसंबर, 2024 को ही हो चुका है। पोर्टल में उल्लेख किया गया कि उनकी पत्नी ने 2 किलो 600 ग्राम की बच्ची को जन्म दिया है। इस जानकारी को सुनने से बाद उत्तम और उनकी पत्नी हैरान रह गई, क्योकि उनका बच्चा अभी गर्भ में पल रहा है और डिलवेरी अप्रैल में होनी है। उन्होने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उन्होने इसकी शिकायत स्वास्थ विभाग में किए है। स्वास्थ विभाग एएनएम की लापरवाही मानते हुए उस पर एक्शन लिया है और डाटा फिडिग में अब सुधार करने में लगा हुआ है।