Bakaner Bypass News: मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गणपति घाट के विकल्प के रूप में 106 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 8.8 किलोमीटर लंबा बायपास अब अपनी बदहाली के कारण विवादों में घिर गया है। इस मार्ग पर भारी गड्ढों और खराब स्थिति के चलते इंदौर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।
Bakaner Bypass News: मुम्बई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने बाकानेर बायपास की खराब स्थिति को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई जारी है। निर्माण के महज छह महीने बाद ही यह 8.8 किलोमीटर लंबा बायपास गड्ढों से भर गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है।
कोर्ट ने 15 जनवरी तक मांगी रिपोर्ट
मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील अभिषेक तुगनावत ने कोर्ट को बताया कि सड़क की मरम्मत का आश्वासन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्य नहीं हुआ। केंद्र सरकार की ओर से समय मांगा गया है। हाईकोर्ट ने शासन और संबंधित अधिकारियों को 15 जनवरी तक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने दायर की याचिका
सेंधवा के सामाजिक कार्यकर्ता बी.एल. जैन द्वारा दायर इस जनहित याचिका में कहा गया है कि 106 करोड़ रुपये की लागत से बने इस बायपास का निर्माण पिछले साल पूरा हुआ था। यह बायपास गणपति घाट के वैकल्पिक मार्ग के रूप में बनाया गया था, जहां पहले ज्यादा ढलान के कारण 15 वर्षों में 300 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है।
छह महीने में ही बिगड़ी हालत
याचिकाकर्ता के अनुसार, बायपास का निर्माण पूरा होने के छह महीने के भीतर ही सड़क पर गड्ढे बनने शुरू हो गए। वाहन चालकों को खासकर रात के समय और मानसून में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वकील तुगनावत ने कोर्ट को बताया कि 13 दिसंबर को सुनवाई में 15 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया था, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई।
शासन ने मांगा अतिरिक्त समय
सरकार की ओर से कहा गया कि मुम्बई से वरिष्ठ अधिवक्ता उपलब्ध नहीं हो पाए, इसलिए समय दिया जाए। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए 15 जनवरी तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
वाहन चालकों की सुरक्षा पर सवाल
यह बायपास मूल रूप से घाट क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बनाया गया था, लेकिन निर्माण में लापरवाही और समय पर मरम्मत न होने से अब यही सड़क यात्रियों के लिए खतरा बनती जा रही है। मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

