MP Heavy Rainfall Alert: 24 जिलों में भारी बारिश के संकेत, बंगाल की खाड़ी से बन हवा का ऐसा दबाब

MP Heavy Rainfall Alert News In Hindi | आगामी 24 घंटो के दौरान मध्यप्रदेश में बारिश होने के संकेत मौसम विभाग से मिल रहे है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत एमपी के 24 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की जो गतिविधिया देखी जा रही है उसके तहत बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बन गया है एवं अरब सागर से लगातार नमी आने तथा एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे पंजाब पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बने होने के साथ ही कम दबाव का क्षेत्र लगातार आगे बढ़ रहा है। उसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में तीन दिन तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

24 जिलों में भारी बारिश के संकेत

मौसम विभाग ने मौसमी गतिविधियों को देखते हुए आगामी 24 घंटो के दौरान विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना जताई है तो जिले बार बारिश पर नजर दौड़ाई जाए तो मध्य प्रदेश के भोपाल, रायसेन, राजगढ़,

Mumbai Bomb High Alert: गणेश विसर्जन से पहले 34 वाहनों में 400 किलो RDX की धमकी

सीहोर, विदिशा, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में अति भारी बारिश हो सकती है। शेष क्षेत्रों में भी मध्यम बारिश होगी।

डैमों से छोड़ा जा रहा पानी

ज्ञात को कि मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के चलते ज्यादातर डैमों में छमता के अनुसार पानी का भराव हो गया है, जबकि डैमों में पानी की आवाक बनी हुई है। प्रशासन समय रहते डैमों से पानी का बहाव कर रहा है।

जो जानकारी आ रही है उसके तहत बरगी बांध के 9 गेट खोले गए हैं. इसमें कुल 21 गेट हैं. पानी ऊपर तक लबालब भरा हुआ है, इसके अलावा, प्रदेश के उमरिया जिले में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के तीन गेट, शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के दो, ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 जबकि तवा डैम के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *