पेंशर्नरों, किसानों और छात्रों के लिए एमपी सरकार का दीवाली तोफा

भोपाल। एमपी कैबिनेट की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम मोहन यादव ने पेंशर्नरों, किसानों और छात्रों को दीवाली का तोफा दे दिए है। बैठक में लिए गए निणर्य की जानकारी देते हुए एमपी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि सरकार ने प्रदेश के पेंशनरों की महंगाई राहत यानि की डीए में दो प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सोयाबीन उत्पादक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए भावांतर योजना का अनुसमर्थन किया गया है।

इस तरह से सरकार करेगी भुगतान

मोटे आनाज की बिक्री पर सरकार ने निणर्य लिया है कि यदि मंडी में कृषक की उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर बिकती है तो फिर सरकार उसे अंतर की राशि का भुगतान करेगी। मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए श्रीअन्न फेडरेशन बनाने का निर्णय लिया गया। यह किसानों को न केवल मोटा अनाज की खेती के लिए प्रेरित करेगा बल्कि उपज की बिक्री, ब्रांडिंग के लिए भी काम करेगा। खरीफ 2025 में उत्पादित कुटकी के लिए 3500 रुपये आप प्रति क्विंटल और कोदो के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। उपार्जन लक्ष्य 30000 टन का रखा गया है। इसके अतिरिक्त किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 रुपये प्रति क्विंटल के मन से राशि दी जाएगी।

कैबिनेट ने निणर्य लिया है कि रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कोदो, कुटकी उत्पादक जिले जबलपुर, कटनी, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, रीवा, सीधी और सिंगरौली के किसानों से कोदो कुटकी का उपार्जन किया जाएगा।

छात्रों को कोचिंग में पढ़ने सरकार करेगी मदद

एमपी कैबिनेट की बैठक में निणर्य लिया गया है कि कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को 1000 तक की सहायता दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *