एमपी के सरकारी स्कूल के बच्चों ने खाया रूचिकर भोजन, 25 बच्चे बीमार, अस्पातल में किए गए भर्ती

खंडवा। एमपी के खंडवा में बच्चों के लिए रूचिकर भोजन जहर बन गया और उसे खाकर 25 बच्चे बीमार हो गए। उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के तहत शासन-प्रशासन के निर्देश पर खंडवा के कसरावद गांव में संचालित सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए गणतंत्र दिवस पर्व के चलते रूचिकर भोजन में खीर-पूड़ी-सब्जी आदि पकवान बनाया गया था। जिसे खाने से 25 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। लगातार बच्चो की तबियत खराब होने से उन्हे रविवार की देर शाम अस्पताल ले जाया गया।
बच्चों को नही मिले बेड
एक साथ इतने बच्चो की तबियत बिगड़ जाने के कारण अस्पताल के बेड भर गए और बच्चों को जमीन पर लेटाकर इ्रलाज किया गया। वही प्रशासन को जानकारी लगते ही अधिकारी अस्पताल पहुचे है और खाने में गड़बड़ी को लेकर जांच के निर्देश दिए है।
फुडपइजनिंग के शिकार
सरकारी खाना खाकर बीमार पड़े बच्चे फुडपइजनिंग के शिकार बताए जा रहे है। माना जा रहा है कि बच्चों ने जो खाना खाया वह खराब और घटिया स्तर का था। जिसके चलते बच्चों को उल्टी-दस्त, पेट दर्द, मितली आना आदि की समस्या होने लगी। बहरहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *