Site icon SHABD SANCHI

एमपी सरकार की मंत्री प्रतिमा बागरी ने चमकाया बल्ला, लगाया छक्का

सतना। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रैगांव क्षेत्र अंतर्गत हाटी में स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होकर खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह टीम वर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ने और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करती हैं।
मंत्री ने चमकाया बल्ला
क्रिकेट टूर्नामेंट में शमिल होने पहुची नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट भी खेला और बल्ले से स्ट्रोक भी लाया। खेल मैदान में मंत्री के उतरने से खिलाड़ियों में उत्साह रहा और खेल भावना के साथ इस खेल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। इस असवर पर राज्यमंत्री ने सभी युवा खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Exit mobile version