एमपी। एमपी सरकार सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के तहत यह नई व्यवस्था साल 2026 तक लागू हो जाएगी। जो जानकारी आ रही है उसके तहत एमपी सरकार अब एमपी में यूपीएससी की तर्ज पर परीक्षा आयोजित करने का प्लान बना रही है। जिससे साल में एक ही बार सभी तरह की परीक्षाएं परीक्षार्थियों को देनी पड़े और बार-बार की परीक्षा से उन्हे राहत मिलेगी।
राज्य सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन मंडल करवाता है परीक्षा
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए राज्य सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन मंडल सभी तरह की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। सरकारी विभाग में रिक्त पदों के हिसाब से अभी परीक्षाएं करवाई जा रही है। इस पर एमपी सरकार बदलाव करने की कवायद कर रहा है। जिसके तहत सभी विभागों से साल में एक बार रिक्त पदों की संख्या की जानकारी ली जाएगी और पीएससी एवं कर्मचारी चयन मंडल प्रति वर्ष एक ही बार में परीक्षा आयोजित करवाएगा। इसके लिए सभी श्रेणी के पदों की प्रवीण्य सूची बनाई जाएगी और एक प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। सितंबर तक सभी विभागों से जानकारी लेकर जनवरी 2026 में परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा।
ऐसा होगा लाभ
ज्ञात हो कि द्वितीय एवं कार्यपालिक तृतीय श्रेणी की परीक्षा पीएससी के माध्यम से करवाई जाती है, जबकि तृतीय एवं चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों की परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल करवाता है। यूपीएससी की तर्ज पर साल में एक बार परीक्षा होने से समय और पैसों की बचत तथा बार-बार परीक्षा देने से भी मुक्ति मिलेगी। इस भर्ती में प्रवीण्य सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी। जिससे सभी तरह के पद भरे जा सके। दरअसल एक अभ्यार्थी कई पदो के लिए फार्म भरते है। एक पद को चयन करते है जबकि अन्य पद खाली रह जाते है। जिससे दुबारा परीक्षा करानी पड़ती है, लेकिन नई व्यवस्था में खाली पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यार्थी को मौका दिया जाएगा। ऐसे में सभी पद भरे जा सकेगें।
सामान्य प्रशासन विभाग कर रहा तैयारी
जो जानकारी आ रही है उसके तहत सरकारी विभागों में होने वाली भर्ती परीक्षा की नई व्यवस्था के लिए सामान्य प्रशासन विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार इस नए नियम में परीक्षा की प्रक्रिया ऑन लाइन रहेगी। अभी कुछ जानकारियां सार्वजनिक नही की जाती है। कुछ बिंदुओं को लेकर कई बार अभ्यार्थी कोर्ट चले जाते है। जिससे पूरी भर्ती प्रक्रिया रूक जाती है। जानकारी ओपन होने से इस तरह की समस्या से राहत मिलेगी। नई व्यवस्था में सभी विभागों का भर्ती नियम एक समान रहेगा।
होगी बम्फर भर्ती
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को आने वाले समय में सरकारी नौकारी करने का अच्छा अवसर मिलने की संभावना है। दरअसल आगामी दो से तीन वर्षो में तकरीबन दो से ढ़ाई लाख पदो पर भर्ती हो सकती है। जिसमेें से खाली पदों के साथ ही प्रमोशन के बाद खाली होने वाले पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।