MP government is giving a chance to win two lakh rupees by making reels: MP सरकार रील्स बनाकर दो लाख रुपए जीतने का मौका दे रही है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य स्तरीय स्वच्छ एमपी रील्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन से संबंधित प्रमुख चुनौतियों को हल करने के प्रयासों में रचनात्मक युवाओं और विद्यार्थियों का सहयोग लेने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। रील्स का थीम कचरा नहीं यह कंचन है इसे अलग-अलग करें और पैसा कमायें निर्धारित किया गया है।
रील बनाने के लिए तीन विषय निर्धारित किए गए हैं। इनमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें, कचरे को रिसाइकिल करना तथा खुले में कचरा न फैलाएं को शामिल किया गया है। इन विषयों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल करना है। रील्स की अवधि 30 से 45 सेकण्ड और एचडी पोर्ट्रेट फार्मेट में अपलोड करना है। रील्स अपलोड करने के बाद मीडिया प्लेटफार्म की लिंक माईजीओभी पोर्टल में सबमिट करना अनिवार्य होगा। रील्स बनाने के लिए पाँच पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए का है। साथ ही 25-25 हजार रुपए के दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।