एथलेटिक्स में एमपी को मिले 03 स्वर्ण पदक, शूटिंग में जीता कांस्य पदक

एथलेटिक्स। 28वें राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चौम्पियनशिप-2025 का आयोजन 21 से 24 अप्रैल 2025 तक कोच्चि में हुआ। कोच्चि में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल अकादमी के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 03 स्वर्ण पदक जीते।

इन्होने जीता गोल्ड

पोल वोल्ट में देव मीणा ने मध्यप्रदेश पोल वोल्ट इवेन्ट में 5.35 मी छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। महिला 3000 मी. स्टीपलचेस में कु. मंजू यादव ने 10ः34.08 सेकेण्ड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। शॉट-पुट इवेन्ट में समरजीत सिंह ने शॉट-पुट इवेन्ट में 19.34 मी. दूर गोला फेंक कर स्वर्ण पदक जीतकर एशियन गेम्स-2026 जापान के लिए पात्रता प्राप्त की।

नैन्सी, मानवी, चिंकी ने शूटिंग में जीता कांस्य

23वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चौम्पियनशिप-2025 का 22 अप्रैल से 05 मई 2025 तक आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। भोपाल में हुई शूटिंग चौम्पियनशिप में खेल अकादमी की नैन्सी सोलंकी, मानवी जैन और चिंकी यादव ने 25मी. स्पोर्ट्स पिस्टल सीनियर महिला टीम ने अच्छा खेल प्रदर्शन कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

खेल मंत्री ने बधाई

खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेल अकादमी के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सरहाना की है। उन्होंने समरदीप सिंह के एशियन गेम्स में पात्रता प्राप्त करने पर बधाई दी है। संचालक खेल और युवा कल्याण राकेश गुप्ता ने समरदीप, मंजू यादव और देवा मीणा के प्रदर्शन की मुक्त कंठ से सराहना की है। उन्होंने इसे सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *