Site icon SHABD SANCHI

MP Girl Meets To PM Modi : सरकारी स्कूल इस छात्रा से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, घर लौटी तो हुआ जोरदार स्वागत।

MP Girl Meets To PM Modi : जिले के छोटे से गांव गोकलपुर की रानू जिराती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी से मिलकर उन्होंने अपने गांव और परिवार का नाम रोशन किया है। रानू को 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का यह सुनहरा अवसर मिला। रानू ने भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ में इंदौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की। पीएम मोदी से मिलकर जब वह लौटी तो गांव में उसका भव्य स्वागत किया गया।

गांव में मनाया गया जश्न |MP Girl Meets To PM Modi

गोकलपुर गांव की बेटी रानू का दिल्ली से लौटना किसी जश्न से कम नहीं था। रानू के परिवार ने आरती उतारकर और मिठाई खिलाकर उसका जोरदार स्वागत किया। रानू के पिता खेतीबाड़ी और ड्राइविंग का काम करते हैं। मां गृहिणी हैं। दोनों को अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व है। परिवार के लिए यह अविस्मरणीय पल है।

इंदौर में रानू ने पाया प्रथम स्थान

रानू ने इन्दौरमें अयोजित ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ के तहत आयोजित परीक्षा में इंदौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस कारण उन्हें दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रानू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य भी मिला।

कड़ी मेहनत से हासिल की सफलता

रानू की कहानी ग्रामीण भारत में शिक्षा के महत्व और बच्चों, खासकर बेटियों के लिए उपलब्ध अवसरों के महत्व को दर्शाती है। यह बताती है कि कैसे एक छोटे से गांव की एक साधारण लड़की अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के दम पर बड़ी ऊंचाइयों को छू सकती है।

यह भी पढ़ें : http://सीएम Hemant Soren ने झारखण्ड के किसानों का किया 2 लाख तक का कर्ज माफ़

Exit mobile version