Site icon SHABD SANCHI

गीता पाठ से गूजेगा मध्यप्रदेश, 1 दिसंबर को पूरे एमपी में होगा उत्सव

mp-geeta-path-utsav-1-december-statewide-celebration

मध्यप्रदेश में 1 दिसंबर के गीता पाठ उत्सव और राज्यव्यापी आयोजन का दृश्य

भोपाल। 1 दिसंबर को मध्यप्रदेश में गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है। गीता जंयती के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम हो रहा है। कार्यक्रम अच्छी तरह से आयोजित किया जा सकें, इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश भर के आला अधिकारियों की बैठक लिए है। उन्होने इसके लिए जरूरी निर्देश दिए है।

ज्यादा-से-ज्यादा लोग हो शामिल

सीएम ने कहा कि, 1 दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर गीता महोत्सव के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों में जन सामान्य की अधिक से अधिक सहभागिता तय हो। श्रीमद्भागवत गीता के विभिन्न अध्यायों की संस्कृत और हिंदी में, स्कूल कॉलेज के साथ-साथ जन सामान्य को प्रतियां उपलब्ध करवाकर, गीता पर केंद्रित क्विज आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हों। गीता ज्ञान के प्रसार से जन सामान्य की विचार प्रक्रिया और मानसिकता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

26 जनवरी को दिए जाएंगे पुरस्कार

बता दें कि, श्रीमद्भगवतगीता ऑनलाइन ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई है। सभी श्रेणियों के लिए पृथक पुरस्कारों का प्रावधान भी किया गया। ये पुरस्कार 26 जनवरी 2026 को प्रस्तुत किए जाएंगे। सीएम यादव ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि, जिला स्तर पर अधिक से अधिक नागरिकों को विभिन्न प्रतियोगिताओं और गीता पाठ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version