एमपी गौरन्वितः कश्मीर की डल झील में तैराकों ने दिखाया दम, नेशानेबाजों ने कजाकिस्तान में जीता गोल्ड

एमपी। मध्यप्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है तो यहां के खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे है और प्रदेश के लिए लगातार मैडल जीत रहे है। कश्मीर की प्रतिष्ठित डल झील में आयोजित देश के पहले खेलो इंडिया जल-खेल महोत्सव के पहले दिन मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 3 मैडल जीते है। कयाकिंग-केनोइंग की पृथक-पृथक श्रेणियों में कृष्ण जाट ने रजत पदक हासिल किया है। तो वही मयंक और मासूमा यादव ने कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

तीन दिवसीय आयोजन में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 से ज़्यादा एथलीट नौकायन, कैनोइंग और कयाकिंग में शीर्ष स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा है। गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के बाद, यह जम्मू और कश्मीर में दूसरा खेलो इंडिया आयोजन है।

शूटिंग चौंपियनशिप में मानसी ने स्वर्ण और ज्योतिरादित्य ने जीता कांस्य पदक

इसी तरह कजाकिस्तान में जारी 16वीं एशियाई शूटिंग शॉटगन चौंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण और कांस्य पदक प्राप्त किए है। एशियाई शूटिंग शॉटगन चौंपियनशिप के अंतर्गत जूनियर महिला वर्ग में मानसी रघुवंशी ने स्वर्ण पदक और ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया ने जूनियर पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीत कर न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देश का गौरव बढ़ाया है।

सीएम मोहन ने दी बंधाई और शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कठिन परिश्रम, अटूट समर्पण और एकनिष्ठ ध्येय के पर्याय प्रदेश के खिलाड़ियों की यह उपलब्धि असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कश्मीर की डल झील में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बंधाई दिए और कहा कि आगामी प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश के खिलाड़ी जल-खेल महोत्सव में पदक जीतने का कीर्तिमान स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किजकिस्तान में निशानेबाजी में मानसी रघुवंशी को स्वर्ण और ज्योरादित्य सिंह को कास्य पदक मिलने पर बंधाई देते हुए कहा कि वैश्विक मंच पर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *