सतना। फिल्म निर्माताओं ने मध्यप्रदेश को गौरन्वित किया है, क्योकि 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में एमपी की 2 फिल्मों ने न सिर्फ जगह बनाई है बल्कि सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का नेशनल अवार्ड प्राप्त करके यह साबित कर दिया है कि मध्यप्रदेश के कलाकारों में कला कूट-कूट कर भरी हुई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर किए है।
फिल्म कटहल को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का नेशनल अवार्ड
71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में फिल्म कटहल को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ है। इस फिल्म को सतना जिले के निवासी अशोक मिश्रा द्वारा लिखित एवं उनके पुत्र यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में महिला पुलिस अधिकारी पर विधायक के बगीचें से चोरी गई दो कटहल मामला सुलझाने का दबाब होने के साथ पदोन्नति का भी अवसर दिया जाता है। जांच कर रही महिला अधिकारी जब विधायक के नौकर से इस मामले में पूछताछ करती है तो नौकर अपने लापता बेटी को लेकर परेशान पाया गया। जांच में पाया गया पिता अपने पुत्री के लापता होने की शिकायत किया था, लेकिन पुलिस कर्मियों ने ध्यान नही दिया। महिला अधिकारी कटहल चोरी मामले की बजाए लापता लड़की की तलाश करने में जुट गई और वह अपहरण कर्त्ताओं का पीछा करके लापता लड़की को सकुशल छुड़ा लिया। महिला अधिकारी की इस कार्यकुशलता से अदालत ने उसकी तरीफ किया तो पुलिस विभाग ने पदोन्नति दिया। फिल्म कटहल को अब सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का नेशनल अवार्ड दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि के लिए फिल्म कटहल की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं। उन्होंने कामना करते हुए कहा है कि अपनी लेखनी एवं निर्देशन से आपद्वय समाज जागरण के नित-नए प्रयास करते रहें।
फिल्म 12वीं फेल को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार
मुरैना जिले के निवासी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष से सफलता हासिल करने के कथानक पर आधारित फिल्म 12वीं फेल को 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार दिया गया है। इस फिल्म में असफलता को मात देकर, कठोर परिश्रम से आईपीएस अधिकारी बनने तक मनोज कुमार शर्मा का सफर युवाओं को लगन, परिश्रम व प्रयास से सफलता पाने के लिए प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शार्ट्रकट रास्ता सही होता है। कठोर परिश्रम ही असली सफलता की कुंजी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2023 की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलना सभी प्रदेशवासियों के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है।