एमपी में खाद संकट से परेशान किसान बैठे सड़क पर, टीकमगढ़ और बमीठा में चक्काजाम

MP Fertilizer Crisis Farmers Protest Tikamgarh Bamitha Chakkajam

छतरपुर। एमपी में एक बार फिर खाद का संकट नजर आ रहा है। परेशान किसान अब सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो रहे है। सोमवार को नाराज किसानों ने झांसी खजुराहो नेशनल हाइवे पर बमीठा के पास जाम लगा दिए है। यह जाम उस किसान लगा दिए जब एमपी सीएम मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट के साथ खजुराहों में बैठक कर रहे है। किसानों के इस आंदोलन से अधिकारियों में खलबली मच गई और मौके पर पहुचे अधिकारी न सिर्फ किसानों को आंदोलन सामाप्त करने की मानमनौवल कर रहे है बल्कि पूरा अमला यूरिया खाद वितरण में जुट गया है, क्योकि किसानों की नाराजगी अधिकारियों पर भारी पड़ सकती है।

यहां भी आदोलन

खाद के लिए परेशान किसान एमपी के टीकमगढ़ में भी खरगापुर, बल्देवगढ़ और पलेरा नगर में तहसील के सामने भी सड़क पर बैठ गए और चक्काजाम आंदोलन कर रहे है। खरगापुर में किसानों ने तहसील कार्यालय में ताला लगा दिए, तो बल्देवगढ़ में नाराज किसानों ने जाम लगाकर नारेबाजी शुरू की। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों से चर्चा कर रहे है और मामले को शांत कराने में लगे हुए है।

खाद की हो रही आपूर्ति

जो जानकारी आ रही है उसके तहत छतरपुर में खाद की आपूर्ति लगातार जारी है, तीन दिन पहले ही खाद की खेप आई और कलेक्टर पार्थ जैसवाल द्वारा अधिकारियों को जिले में खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में 2043 मी. टन यूरिया खाद की रैक छतरपुर पहुंची थी। इतनी खाद पहुंचने के बाद भी किसानों को यह उपलब्ध नहीं हो पाना बड़े सवाल उठा रहा है, बहरहाल अधिकारी अब स्वयं मोर्चा सम्हाल लिए है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *