Raisen Encounter News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी सलमान उर्फ नजर का गुरुवार देर रात शॉर्ट एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने उसे भोपाल के गांधीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर रायसेन ले जाते समय भोजपुर मंदिर के पास कीरतनगर के समीप गाड़ी का टायर पंक्चर होने का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, तो आत्मरक्षा में उसके पैर में गोली मार दी गई। घायल आरोपी को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बच्ची का इलाज एम्स भोपाल में जारी है। घटना के सात दिन बाद यह कार्रवाई हुई, जिसकी मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है।
Raisen Encounter News: रायसेन जिले में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी सलमान को पुलिस ने गुरुवार देर रात “एनकाउंटर” में गोली मार दी। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसका इलाज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का दावा है कि गांधीनगर (भोपाल) से रायसेन ले जाते समय भोजपुर के पास कीरतनगर में गाड़ी का टायर पंचर हो गया। इसी दौरान आरोपी ने हथकड़ी खोलकर पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली और फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी।
क्या है पूरा मामला?
21 नवंबर को रायसेन जिले के एक गांव में 6 साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी सलमान उर्फ सल्लू (22) ने उसे चॉकलेट का लालच देकर पास बुलाया और फिर जबरन जंगल की ओर ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। रोती-बिलखती बच्ची को स्थानीय लोगों ने जंगल में पाया और तुरंत भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उस पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आखिरकार स्थानीय लोगों ने ही सलमान को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था।
प्रदेशभर में आक्रोश, एसपी तक हटाए गए
बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे मध्य प्रदेश में भारी गुस्सा भड़क उठा था। रायसेन में कई दिनों तक प्रदर्शन, पत्थरबाजी और तोड़फोड़ हुई। कई जिलों की फोर्स तैनात करनी पड़ी थी। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी का पुतला फूंका और तत्काल गिरफ्तारी व सख्त सजा की मांग की।
मामले ने इतना तूल पकड़ा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को रात सवा आठ बजे आपात बैठक बुलानी पड़ी। सीएम ने रायसेन के तत्कालीन एसपी पंकज पांडेय को तुरंत हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया। उनकी जगह आशुतोष शर्मा को नया एसपी बनाया गया।
एनकाउंटर की पूरी कहानी
पुलिस के अनुसार, आरोपी को भोपाल के गांधीनगर थाने से रायसेन ले जाया जा रहा था। रास्ते में भोजपुर के पास कीरतनगर में पुलिस वाहन का टायर अचानक पंचर हो गया। इसी मौके का फायदा उठाकर सलमान ने किसी तरह हथकड़ी खोल ली, पुलिसकर्मी की सर्विस राइफल छीन ली और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके दाहिने पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया।
घायल आरोपी को तत्काल भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक खाली खोखा भी बरामद किया है। मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रायसेन पुलिस अब आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के साथ-साथ पुलिस पर हमला और हत्या के प्रयास का भी केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
