Site iconSite icon SHABD SANCHI

MP Election: सिंगरौली में बोले केजरीवाल- चुनाव नतीजों के दिन जेल के अंदर रहूंगा या बाहर नहीं पता

चुनाव नतीजों के दिन जेल के अंदर रहूंगा या बाहर नहीं पताचुनाव नतीजों के दिन जेल के अंदर रहूंगा या बाहर नहीं पता

चुनाव नतीजों के दिन जेल के अंदर रहूंगा या बाहर नहीं पता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने आज (02 नवंबर 2023) पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी बीच केजरीवाल वहां न जाकर मध्य प्रदेश के सिंगरौली में रोड शो करते दिखे।

सिंगरौली,मप्र: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को आज यानी 02 नवंबर 2023 को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था, इस बीच केजरीवाल मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपने पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करते दिखे। केजरीवाल सिंगरौली सिधानसभा में रोडशो कर रहे थे, उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे.

आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में पुरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. उनके रोडशो के दौरान जनता की काफी भीड़ रही.

सिंगरौली में अरविन्द केजरीवाल का रोडशो

पिछले दिनों शराब निति घोटाले में ED ने केजरीवाल को समन भेजा था लेकिन AAP प्रमुख वहां न जाकर सिंगरौली विधानसभा में अपने प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में रैली निकाली।

BJP पर जमकर हमलावर हुए सीएम

केजरीवाल ने अपने भाषण में कहा कि दिल्ली के अंदर रोज खड़े होकर ये लोग धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। इस एक केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन लाखों करोड़ों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे? हमें गिरफ्तार कर लो कोई फर्क नहीं पड़ता। केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता।

जिस दिन चुनाव नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता की मैं जेल के अंदर रहूँगा या बाहर, लेकिन जहाँ भी रहूं ये आवाज़ आणि चाहिए कि केजरीवाल सिंगरौली आया था कर सिंगरौली की जनता ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा।

रानी अग्रवाल के समर्थन में किया रोडशो

केजरीवाल ने ये रोडशो पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली विधानसभा की AAP समर्थित प्रत्याशी रानी अग्रवाल के लिए किया। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. विदित हो की रानी अग्रवाल सिंगरौली शहर की मेयर भी हैं. रानी ने पिछले साल भाजपा और कांग्रेस के लहार के बीच सभी को हैरान करते हुए मेयर का चुनाव जीत था.

230 विधानसभा वाले राज्य मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को वोट पड़ने हैं और 3 दिसम्बर को परिणाम घोषित होगा।

Exit mobile version