MP ELECTION: पत्थर, गोली और तलवार की कलाबाजी के बीच मध्यप्रदेश में हुआ चुनाव

Mp election

MP Election: दिवाली और धनतेरस के बाद मध्यप्रदेश में फिर एक बार लोगों का तांता देखने को मिला। क्योकि मध्यप्रदेश में पहले चरण का चुनाव जारी है। लोग भारी मात्रा में चुनाव का हिस्सा बन रहें हैं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित भी कर रहें हैं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम 5 बजे तक 71 फीसदी मत का दान हो चुका है पर इसी बीच कई जगहों से हिंसा की भी खबर आ रही है। आपको बता दें कि चुनाव में लोगों की भीड़ के साथ-साथ तलवार, भाले और पत्थर भी देखने को मिलें हैं। कई जगहों पर तो चुनाव में खड़े प्रत्याशी चोटिल होकर अस्पताल की तरफ अपना रुख करते हुए दिखें।

कहां-कहां हुई हिंसा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कई मतदान केंद्रों पर हमला और पथराव हुआ। पथराव के कारण कई लोग घायल हो गए। यह हिंसा मुरैना के दिमनी, भिंड के मनहद गांव में हुई। बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला चोटिल हो गए।

दिमनी में पथराव और गोलाबारी

मतदान का उत्साह और लोगों की भीड़ के बीच मुरैना के दिमनी में मतदान जारी था। तभी अचानक से वहां बूथ पर हमलावरों ने हमला कर दिया जहां गोलीबारी के साथ-साथ पथराव भी हुआ।

महू में दिखी तलवार की कलाबाजी

मध्य प्रदेश के महू में चुनाव के दौरान तलवार की कलाबाजी भी देखने को मिली है। कांग्रेसियों ने बताया है कि यह कलाबाज कोई और नहीं बल्कि भाजपा के कार्यकर्ता ही हैं।

Also read: Chhath Puja 2023: छठ पूजा में खाये जाने वाले 5 महत्वपूर्ण फल

कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा अपने पक्ष में वोट डलवाने के लिए ही तलवारबाजी की यह कलाबाजी दिखा रही है। हालांकि बाडगोण्दा टीआई कैलाश सोलंकी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों ही को चोट लगी है पर अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।

मेहगांव में चली गोली

चुनाव के दौरान भिंड के मेहगांव में शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार पर गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि हमले में एक आप कार्यकर्ता को भी गोली लगी है।

Visit our YouTube channel: https://youtube.com/@ShabdSanchi?feature=shared

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *