कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने दमोह में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा- शिवराज सरकार ने पिछले तीन साल में मात्र 21 रोजगार दिए हैं. पिछले 18 साल से सत्ता में है. यहां भर्ती से ज्यादा घोटाले हो रहे हैं. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. खली पद भरे नहीं जा रहे हैं. देश की सम्पति अपने उद्योगपति मित्रों को कौड़ियों के दाम पर सौप दी है.
शनिवार (28 अक्टूबर) को आमसभा में प्रियंका गांधी ने कहा- सरकार और नेता से आप क्या उम्मीद करते है? इसका जवाब जनता की और से एक आता है- हमारे जीवन में मुश्किलें बहुत हैं. प्रियंका ने दावा करते हुए कहा, मध्य प्रदेश की जनता बड़े बदलाव के लिए तैयार है. बीजेपी की भ्रष्ट सरकार ने 225 महीनों के शासन में 250 घोटाले किये, भ्रष्ट भाजपा सरकार जा रही है. भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार आ रही है.
ये रही प्रियंका गांधी के भाषण की खास बातें
नोटबंदी, GST और कोरोना: नोटेबंदी और GST लाकर छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी. कोरोना के समय हमारे देश में किसी को राहत नहीं मिली, जबकि अन्य देशों में दुकानदारों को राहत दी गई. हर चीज पर GST लगा दी गई। बच्चों की किताबें, यूनिफॉर्म, इलाज, सीमेंट हर चीज पर GST लगा दी गई है।
जातिगत जनगणना: हम चिल्ला चिल्ला कर कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना करो. बिहार में जातिगत जनगणना हो रही है. तो ये भाजपा वाले विरोध कर रहे हैं. बिहार में 84% जनता SC, ST और OBC है. लेकिन जब आप यहां बड़े बड़े पदों में देखेंगे तो इन समुदायों का प्रतिनिधित्व क्या है? देखने को मिलेगा की उतना प्रतिनिधित्व नहीं है.
बेरोजगारी और महंगाई: बेरोजगारी और महंगाई ने जीना मुश्किल कर दिया है. मनरेगा को कमजोर कर दिया गया है. खाद, बीज, डीजल ,पेट्रोल महंगा कर किसानों की कमर तोड़ दी गई है. इससे रोजगार के जरिए बंद हो गए हैं. महंगाई लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में रोजगार के अवसर न के बराबर हैं, जिसकी वजह से पलायन बहुत हो रहा है.
लाड़ली बहना योजना: चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना क्यों? चुनाव से पहले कह दिया की लो लाड़ली स्कीम ले लो. कांग्रेस ने महिलाओं को आरक्षण दिया, जिसकी वजह से आज गांव-गांव महिलाओं का प्रतिनिधित्व है. अब समय गया इस सरकार के विदाई का, आप इस सरकार से सवाल करिए, जब तक सवाल नहीं करेंगे तब तक कुछ नहीं बदलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी: भाजपा के लोग कहते हैं कि ओल्ड पेंशन और किसानों के कर्ज माफ़ करने के लिए पैसे नहीं है. अडानी जैसे उद्योगपतियों के हजारों करोड़ रूपए माफ़ करने के लिए इनके पास पैसे हैं, और सोचने वाली बात है कि इतने पैसे इनके पास आते कहा से हैं?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा: पिछले चुनाव की घोषणाएं इन्होंने पूरी कीं? 2018 में युवाओं से वादा किया था कि लाखों रोजगार देंगे? शिवराज चुनाव के समय खोखली घोषणाएं करते हैं, इनको लगता है जाति और धर्म की बात कर लो। नैया पार हो जाएगी, काम करने की जरूरत नहीं है। काम की बात नहीं करते, इसीलिए धर्म की बात करते हैं।
मेरे पिता को डांट पड़ी: मेरे पिता जब प्रधानमंत्री थे तो मैं उनके साथ अमेठी गई थी. वहां गांव में उन्होंने डांट खाई. लोगों ने कहा हमने आपसे कहा था कि यह रोड बनवाओ, अभी तक नहीं बनी है. पहले रोड बनवाओ, फिर वापस आओ राजू भैया। लोग प्यार करते थे उनसे लेकिन जवाबदेही थी उनकी। जनता जागरूक थी.
कमलनाथ बोले- शिवराज की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है
कमलनाथ ने कहा- बुंदेलखंड पैकज का बुंदेलखंड को लाभ नहीं मिला। BJP ने प्रदेश को चौपट बना दिया है. हमें प्रदेश के युवाओं की बेरोजगारी दूर करने से पहले भाजपा के नेताओं को बेरोजगार बनाना होगा। यह मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है. शिवराज ने 22 हजार घोषणाएं की हैं. इनकी झूट की मशीन डबल स्पीड से चल रही है.
प्रियंका की सभा का कितनी सीटों पर असर
दमोह में प्रियंका गांधी की सभा से बुंदेलखंड की 26 सीटों पर असर पड़ेगा। खासकर दमोह की चार सीटें सहित पन्ना की तीन, सागर की रहली, छतरपुर की एक और जबलपुर की पाटन विधानसभा पर व्यापक असर पड़ेगा। कुलमिलाकर 10 सेटों पर सीधा असर पड़ेगा। बता दें की ये दलित बाहुल्य सीटें हैं, इससे पहले यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आ चुके हैं.
दमोह सीट पर पूर्व वित्त मंत्री मलैया से है अजय टंडन का मुकाबला
दमोह में 2018 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी मात्र 798 वोट से जीते थे। 2020 में वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उपचुनाव में वे भाजपा के टिकट पर लड़े, लेकिन कांग्रेस के अजय टंडन से 18,000 वोटों से हार गए। इस बार भाजपा ने यहां से पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस के विधायक अजय टंडन से है।