Site icon SHABD SANCHI

MP Election 2023: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसको मिली विधायकी की टिकट

AAM-AADMI-2ND-LIST

AAM-AADMI-2ND-LIST

Madhya Pradesh: आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए, आम आदमी पार्टी ने 2 अक्टूबर की देर शाम दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कांग्रेस और बीजेपी के पूर्व विधायक व पार्षद शामिल हैं. आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट में एक टीवी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल है. AAP ने भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए पार्षद मोहम्मद सऊद को टिकट दिया है. मोहम्मद सऊद, 2 अक्टूबर की दोपहर को ही पार्टी में शामिल हुए थे उसके बाद पार्टी ने देर रात उनका नाम घोषित कर दिया।

गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीणा को प्रत्याशी के तौर पर उतारा है. बता दें कि बीजेपी ने पहले ही यहां से आईआरएस अफसर प्रद्युम्न मीणा की पत्नी प्रियंका मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है. गुना जिले की यह विधासभा सीट कांग्रेस के कब्जे में है. यहाँ से दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह विधायक हैं. वहीं दमोह विधानसभा सीट से टीवी एक्ट्रेस चाहत मणि पांडेय को उमीदवार बनाया गया है.

AAP की दूसरी लिस्ट में इन्हे मिला टिकट

मणी देवी जाटव

भिंड से राहुल कुशवाह

मेहगांव से सत्येंद्र भदोरिया

भोपाल उत्तर से मोहम्मद सउद

भोपाल नरेला से रईसा बेगम मलिक

दमोह से चाहत मनी पांडे

मलहरा से चंदा किन्नर

डॉ अंबेडकर नगर (महू) से सुनील चौधरी,

गंधवानी से भेरू सिंह अनारे

शिवपुरी से अनूप गोयल

सिवनी मालवा से सुनील गौर

इंदौर 1 से अनुराग यादव

इंदौर 4 से पीयूष जोशी

बरगी से आनंद सिंह

पनागर से पंकज पाठक

पाटन से विजय मोहन पल्हा

सेंधवा से इंजीनियर नान सिंह

नावड़े, चाचौड़ा से ममता मीणा

देवतालाब से दिलीप सिंह गुड्डू

मनगवा से वरुण अंबेडकर

मऊगंज से उमेश त्रिपाठी

रेगांव से वरुण गुज्जर खटीक

मानपुर से उषा कोल,

देवसर से रतीभान साकेत

सीधी से आनंद मंगल सिंह

बिजावर से अमित भटनागर

छतरपुर से भागीरथ पटेल

नागदा-खाचरोद से सुबोध स्वामी

रीवा से इंजीनियर दीपक सिंह पटेल

बड़े चेहरों पर आप ने खेला दांव

आम आदमी पार्टी ने आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नामी चेहरों पर दाव खेला है. कई हॉट सीटों पर चर्चित चेहरों को उतारा है. जैसे भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद को, चाचौड़ा सीट से बीजेपी की पूर्व विधायक, छतरपुर जिले की मलहरा सीट से चंदा किन्नर को, दमोह से टीवी एक्ट्रेस चाहत मणि पांडेय को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. चंदा किन्नर अब तक के घोषित प्रत्याशियों में पहली थर्ड जेंडर उमीदवार हैं. बता दें कि छतरपुर का मलहरा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का गढ़ रहा है.

Exit mobile version