Site icon SHABD SANCHI

एमपी में एक ही परिवार के 3 लोगो की हत्या से सनसनी, गांव में पसरा मातम

एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या न्यूज़ अपडेट इमेज

एमपी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, गांव में मातम

टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला अंतर्गत जतारा थाना क्षेत्र के राजनगर खिरक गांव के बहेरिया हार में एक ही परिवर के 3 लोगो की निर्दयता पूर्वक हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। कुल्हाड़ी, डंडा एवं अन्य घातक औजार से किए गए हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुचे पुलिस कप्तान समेत पुलिस अधिकारी इस ट्रिपल हत्याकांड में कार्रवाई कर रहे है तो वही गांव में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है।

यह था मामला

पुलिस से जो जानाकरी आ रही है उसके तहत मृतक परिवार और गांव के ही पहलवान लोधी के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विवादित खेत की जुताई को लेकर कई बार दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी थी। घटना के समय पहलवान लोधी अपने साथ 10 से 15 लोगों को लेकर खेत पर जुताई करने पहुंचा। जुताई शुरू होते ही भाइयों ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और पहलवान लोधी पछ के लोग कुल्हाड़ियों व डंडों से हमला करके यह खूनी खेल कर डाले।

तीन भाईयों की हुई मौत

मृतकों की पहचान सिमरा गांव के रहने वाले राजधर लोधी के तीन पुत्रों में बलराम लोधी (44), परमलाल लोधी (37) और चतुर्भुज लोधी (35) की हमलाबारों ने हत्या कर दिया, जबकि रेखा पत्नी चतुर्भुज लोधी (35), करण पुत्र चतुर्भुज लोधी (17), स्नेहा पुत्री परमलाल लोधी (10) और चुन्नीबाई पत्नी परमलाल लोधी (40) गंभीर रूप से घायल है और उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version