Site icon SHABD SANCHI

एमपी के जिला अस्पताल में चूहों की दौड़, बेड पर विचरण करते वीडियो वायरल

जिला अस्पताल के वार्ड में मरीज के बेड पर घूमते चूहे, आसपास अस्पताल का सामान दिखाई देता हुआ

जिला अस्पताल में चूहों का वीडियो

जबलपुर। एमपी के जबलपुर की जिला अस्पताल के वार्डो में चूहों की धमाचौकड़ी का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने से जबलपुर स्वास्थ महकमें में हड़कंप मच गया। जो जानकारी आ रही है उसके तहत हड्‌डी वार्ड का एक वीडियो सोमवार को सामने आया है, जिसमें चूहे मरीज के बेड से लेकर टिफिन के आसपास घूमते दिखाई पड़ रहे है।

मरीज के परिजनों ने लापरवाही लगाया आरोप

अस्पताल के वार्डो में चूहों की जिस तरह से मौजूदी पाई गई है उसे लेकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की अव्यवस्थाओं से अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। उनका कहना है कि चूहों की समस्या बनी हुई है। इस संबंध में नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

मरीजों को नही पहुचाया नुकसान

राहत की बात यह रही है कि जिला अस्पताल में हड्डी वार्ड में चूहा की वजह से किसी मरीज को क्षति नहीं पहुंची है। ज्ञात हो की इससे पहले जबलपुर सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में चूहों ने दो मरीजों के पैर कुतर दिए थे। इस घटना ने स्वास्थ विभाग के व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, हांलाकि उस समय जिम्मेदारों ने इस पर एक्शन लेने की बात कही थी, लेकिन जबलपुर के अस्पताल से एक बार फिर चूहा का वीडियों सामने आने के बाद किए गए दावों की पोल खोल रहा है, बहरहाल प्रशासन की जांच के बाद सच्चाई सामने आऐगी।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version