बुरहानपुर। रिश्वत लेते लोकायुक्त में ट्रेप किए गए डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार बर्मन इतना ज्यादा व्यथित हो गए कि उन्होने खुद को गोली मार लिया। गंभीर रूप से घायल श्री बर्मन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला एमपी के बुरहानपुर जिले से सामने आ रहा है। जानकारी के तहत नेपानगर स्थित अपने आवास पर डिप्टी रेंजर कृष्ण कुमार ने खुदकुशी की कोशिश की और गोली उनके पेट में लगी है।
मिला पत्र
खुद को गोली मारने से पहले श्री वर्मन ने एक पत्र पुलिस अधिकारी के नाम लिखे है। जिसमें उन्होने 5 लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाए है। इस पत्र में उन्होने लिखा है कि कथित लोगों ने प्रताड़ित कर षड़यंत्र के तहत उन्हे लोकायुक्त से ट्रैप करा दिया। इस बदनामी से उनका मन दुखी और परेशान है। उन पर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में दूसरा कोई व्यक्ति इस तरह प्रताड़ित न हो सके।
इंदौर लोकायुक्त ने किया था ट्रेप
जानकारी के तहत 16 सितंबर को ही लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने 3000 रूपए की रिश्वत लेते हुए कृष्ण कुमार बर्मन को पकड़ लिया था। इस कार्रवाई से डिप्टी रेंजर तनाव में था और अपनी लाइसेंसी गन से खुद को गोली मार लिया। बहरहाल पुलिस इस मामले में अब जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वर्मन के स्वस्थ होने पर उनका बयान दर्ज करने एवं अगली कार्रवाई की बात कह रही है।