MP Crime News : इन दिनों पति, पत्नी और वो के मामले आये दिन देखने और सुनने को मिल रहें हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सामने आया है। जहां चार बच्चों की मां को प्यार का भूत सवार हो गया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे और बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रही है। वह आपने प्रेमी के साथ भागने की फिराक में है। पति ने अपनी जान बचाने के लिए थाने में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पत्नी ने प्रेमी को घर में मिलने को बुलाया
ये पूरा मामला संतोष गुप्ता और उनकी पत्नी से जुड़ा है। पति संतोष ने शिकायत में बताया कि गुरुवार को उसकी पत्नी से मिलने उसका प्रेमी राजेश वर्मा घर आया था। उनके बेटे ने उन्हें मिलते देख लिया, तो पत्नी को आपत्ति हुई। इसके बाद राजेश और उसकी पत्नी घर से बाहर चले गए। बेटे ने फोन कर बताया तो वह घर पहुंचा और दोनों देखने गया। थोड़ी दूर जाने पर देखा कि उसकी पत्नी पूजा, राजेश के साथ गले मिल रही है। जब उसने उन्हें रोका तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
2008 में हुई थी पूजा और संतोष से शादी
संतोष गुप्ता ने बताया कि उनकी शादी 2008 में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रहने वाली पूजा गुप्ता से हुई थी। उनके एक बेटा और तीन बेटियां हैं। लगभग 10 साल पहले, वे अपनी पत्नी के साथ बैढ़न से सिंगरौली आ गए थे और यहां एक निजी पावर प्लांट में नौकरी करने लगे। संतोष का कहना है कि उनकी पत्नी पूजा गुप्ता का पड़ोस में रहने वाले राजेश वर्मा से प्रेम संबंध है। चार साल पहले उन्हें इसके बारे में पता चला, तो उन्होंने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की। लेकिन, वह नहीं मानी और अपने संबंध राजेश के साथ बनाए रखी।
‘वह प्रेमी से शादी करना चाहती है’- पीड़ित पति
पीड़ित पति संतोष ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पति ने कहा, “मेरी पत्नी अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है। मेरी गैरमौजूदगी में वह अपने प्रेमी से मिलती है। वह जब भी ड्यूटी पर जाता है, तो उसकी पत्नी घर में प्रेमी को बुलाती है। कई बार उसने इसे पकड़ा भी है। जब वह विरोध करता है, तो मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकियां देती हैं।”
पति ने पुलिस से मांगी मदद
पीड़ित पति ने अपनी और बच्चों की जान बचाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है। पति ने कहा कि उसकी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दो, ताकि उसकी जान बच सके। सीएसपी शहर पुन्नू परस्ते ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : PM Modi in Bihar Election : बिहार चुनाव में ‘मोदी ब्रांड’ की गूंज, सर्वे रिपोर्ट में नीतीश कुमार पड़े फीके

