Site icon SHABD SANCHI

Lok sabha election 2024: सिर्फ दिखावे के लिए चुनाव लड़ रही कांग्रेस: कांग्रेस वॉर रूम सह-प्रभारी

congress

congress

कांग्रेस के लोकसभा चुनाव वॉर रूम के सह प्रभारी अलमास ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा कि वॉर रूम में सिर्फ चाय और समोसे का कार्यक्रम चलता है. कांग्रेस सिर्फ दिखावे के लिए चुनाव लड़ रही है.

Almas Salim Resignation: मध्यप्रदेश कांग्रेस के लोकसभा चुनाव वॉर रूम के सह प्रभारी अलमास सलीम ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं. अलमास ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वॉर रूम में जिस तरह से काम होना चाहिए वैसे बिलकुल नहीं हो रहा था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी कई बार यह बताया। लेकिन, उन्होंने मेरी बात पर कभी ध्यान नहीं दिया।

Only samosa, tea in Congress war room: अलमास सलीम ने वीडियो में कहा कि कांग्रेस पार्टी के वॉर रूम के सह प्रभारी और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि मेरी और मेरे सहयोगियों की उपेक्षा हो रही थी। हमारी बातों को कोई महत्व नहीं दिया जा रहा था. वॉर रुम के अंदर सिर्फ समोसे, चाय और कचौड़ी का कार्यक्रम चलता रहता था। इधर, कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक का कहना है वॉर रूम में 50 से 60 लड़के काम करते हैं, अलमास उनमें से एक थे।

दो-चार बार ही वॉर रुम आए प्रदेश अध्यक्ष

Congress war room in-charge’s allegation: अलमास ने कहा कि जब से कांग्रेस के वॉर रुम का फीता कटा तब से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दो-चार बार ही यहां आए। वॉर रुम के अंदर जिस तरह से काम होना चाहिए था उस तरीके से काम नहीं हो रहा था। कई बार मैंने उन तक यह बात पहुंचाने और समस्याएं बताने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने कभी उस तरफ ध्यान नहीं दिया।

सिर्फ दिखावे के लिए चुनाव लड़ रही प्रदेश कांग्रेस

अलमास ने आगे कहा कि ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ जनता को दिखावा करने के लिए चुनाव लड़ रही है लेकिन अंदरूनी तौर पर पहले से अपनी हार मानकर बैठी थी। चुनाव तो आते हैं जाते हैं कोई हारता है कोई जीतता है। वो एक अलग मुद्दा है। लेकिन, जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के ऊपर जनता ने भरोसा जताया था कि वो एक अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे वो भूमिका निभाने में वे नाकाम साबित हुए हैं। वॉर रूम में जो चीजें होनी चाहिए वो नहीं हो रहीं थीं। वॉर रुम में सिर्फ हंसी-ठिठोली ही होती रहती है.

इसे भी पढ़ें-Rahul-Akhilesh Prayagraj rally: राहुल-अखिलेश की रैली में समर्थकों ने मचाया उत्पात, मंच छोड़कर भागे नेता

प्रदेश अध्यक्ष ने मेरी बातों को तवज्जो नहीं दिया

अलमास ने कहा कि इन हालातों की वजह से मैने कुछ समय पहले से वॉर रुम जाना ही छोड़ दिया था। मैंने कई बार अपनी बात प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और उनसे जुडे़ कई लोगों को बताने की कोशिश की। उन्होंने मेरी बातों को कोई तवज्जो नहीं दिया। सिर्फ युवा की ही नहीं चाहे वे महिलाएं हों, मुसलमान समाज हो सबकी उपेक्षा की है। इसलिए मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

इसे भी पढ़ें-Jharkhand Lok Sabha Election : PM मोदी कांग्रेस को ललकार रहें थे, BJP नेता ने दिया झटका

Exit mobile version