एमपी। जापान में निवेश को आकर्षित करने के लिए एमपी के सीएम मोहन यादव जापान यात्रा पर जाएगें। खबरों के तहत एमपी के मुख्यमत्री की यह जापान यात्रा 27 जनवरी से 1 फरवरी तक की है। डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश का माहौल तैयार करने के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिससे समिट के दौरान निवेश प्रस्तावों पर त्वरित निर्णय लिए जा सकेंगे। इस प्रयास से प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी और प्रदेश निवेश के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेगा।
ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव संभाग स्तर पर इन्वेस्टर मीट भी आयोजित कर रहे है। जिससे यंहा उद्यायमियों को सही स्थान मिल सकें तो स्थानिय लोगो को रोजगार उपलब्ध हो सकें तो वही सीएम निवेश को आकर्षित करने के लिए विदेश की ओर भी अपना रूख कर रहे है। जिससे मध्यप्रदेश को एक बेहतर प्रदेश बनाया जा सकें एंव यंहा रोजगार-व्यवसाय को बढ़ाया जा सकें। जिससे प्रदेश के लोगो को इसका लाभ मिल सकें।