Site icon SHABD SANCHI

सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी! रीवा आकर ऐसा क्यों बोले CM यादव?

Mohan Yadav Rewa Speech: मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को रीवा आए, (MP CM Rewa Visit). उनके साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) भी मौजूद थे. दोनों नेताओं की मौजूगदी में रीवा लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) का नामांकन दाखिल किया गया. इससे पहले सीएम यादव ने शहर के कोठी कम्पाउंड में जनसभा को संबोधित किया। दौरान उन्होंने ऐसी बातें कहीं जिन्होंने जनता के प्रति उन्हें विश्वास को और बढ़ा दिया।

रीवा में क्या बोले सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav ने Rewa की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- अधिकारीयों का काम जनता के बीच जनहितैषी योजनाओं को लागू करना है. जनता को परेशान करने के लिए आप अधिकारी नहीं हैं. अगर आप इस रास्ते पर जाओगे तो हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। आगे उन्होंने कहा- जब मैं 30 साल पहले रीवा आता था तो हालत खराब हो जाती थी. आज रीवा यातायात के मामले में तेजी से विकास कर रहा है.

कई कोंग्रेसी भाजपाई बन गए

सीएम यादव और डिप्टी सीएम शुक्ल की जनसभा के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेली। इस दौरान सीएम ने कहा- आजादी के बाद से कांग्रेस ने इस क्षेत्र की उपेक्षा की है. रीवा के लोग अपनी मीठी जबान के लिए जाने जाते हैं और अपने काम के लिए पहचाने जाते हैं.

देश को 56 इंच के सीने वाला पीएम मिला है. जब अभिनंदन पाकिस्तान में फंस गए थे, तब प्रधान मंत्री ने पाकिस्तान से कहा था कि अगर हमारे सैनिक का बाल भी बांका हुआ तो पाकिस्तान कल का सूरज नहीं देखेगा। हम हालत खराब कर देंगे।

गरीब को मिलेगी एयर एम्बुलेंस

सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि- पहले अमीर लोग ही एयर एम्बुलेंस का इस्तेमाल कर पाते थे. लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों को भी एयर एम्बुलेंस की सुविधा देनी शुरू की है. लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है.

जनता की चरण पादुका रखकर सेवा की- जनार्दन

सभा को संबोधित करते हुए रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि- मैं 10 सालों से रीवा का सांसद रहा हूं. जिस तरह भरत ने भगवान राम की चरण पादुका सिंहासन में रखकर शासन किया उसी तरह मैंने भी जनता की चरण पादुका रखकर सेवा की है. 10 सालों तक रीवा में सांसद बने रहने के बाद भी रीवा में मेरा कोई मकान नहीं है.

Exit mobile version