मथुरा। देश में सनातन की अलख जगाने निकले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा रविवार को पूरी हो गई। यात्रा के अंतिम दिन एमपी के सीएम मोहन यादव ने हिस्सा लिया। वे मथुरा पहुचे और इस सनातन यात्रा में पैदल चलकर बागेश्वर बाबा की यात्रा का समर्थन किए। इस यात्रा में हजारो की संख्या में श्रद्धालु शामिल है।
7 किमी की रही पदयात्रा
मथुरा और वृंदावन में यह यात्रा जैत गांव से शुरू होकर करीब 7 किलोमीटर पैदल चलने के बाद पावन नगरी वृंदावन पहुंची। मार्ग में भक्तों ने भजन-कीर्तन, जयकारों और धर्माेत्सव के साथ माहौल को पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। यात्रा के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं की विशेष रूप से निगरानी की गई।
सड़क पर बैठ कर सीएम ने किया जलपान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर यात्रा में शामिल हुए और सड़क पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने पूड़ी, अचार और मिर्च के साथ आयोजित सामूहिक जलपान में सहभागिता की। यात्रियों से बातचीत के दौरान सीएम ने सभी की आस्था और ऊर्जा की प्रशंसा की।
ये संत भी रहे शामिल
सभा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ जगद्गुरु रामभद्राचार्य, पुंडरीक महाराज, इंद्रेश उपाध्याय, देवकीनन्दन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में संत महात्मा मंच पर मौजूद हैं। शास्त्री ने सभी संतों का आशीर्वाद लिया और पट्टिका पहनाकर उनका सम्मान किया। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम स्थित है। यहां पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातनी यात्रा निकाल कर सनातन के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे है। उनकी इस यात्रा में जया किशोरी समेत बॉलीबुड सितरों ने भी हिस्सा लिए है।
