एमपी सीएम ने मंदाकिनी को किया सस्पेंड, ठेकेदार के सुसाइड मामले में एक्शन

MP CM Mandakini Suspended Contractor Suicide Case Action Update

इंदौर। मध्यप्रदेश के देवास जिले के शराब ठेकेदार सुसाइड मामले में एमपी सरकार का रिएक्शन सामने आ गया है। सीएम मोहन यादव ने आबकारी विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित को निलंबित कर दिए है, दरअसल कनाड़िया गांव के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने बीते 8 नवंबर को जहर पीकर सुसाइड कर लिया था। आत्महत्या करने की वजह आबकारी विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित को बताते हुए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। यह वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद सीएम के निर्देश पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हे निलंबित करके मुख्यायल में अटैच कर दिया है। इस अवधि में आबकारी अधिकारी को जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

वीडियों में इस तरह के लगाए है आरोप

शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की देवास में शराब की 5 दुकानें थीं। दिनेश के परिजन ने कनाड़िया थाने में 29 नवंबर को शिकायत कर मामले की जांच की मांग भी की थी। ठेकेदार दिनेश मकवाना का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो एक फोर व्हीलर में कह रहा है- मैं दिनेश मकवाना देवास जिले में शराब ठेके चलाता हूं। चापड़ा, करनावद, डबलचौकी में 14 करोड़ का काम है। यहां पर एसी मेडम है मंदाकिनी दीक्षित, ये मुझसे पैसों की डिमांड करती हैं। इनको एक दुकान से 1.50 लाख रुपए महीना चाहिए। पांच दुकान हैं मेरे पास, उसके 7.50 लाख रुपए इनको चाहिए। अभी तक मैं 20-22 लाख रुपए इन्हें दे चुका हूं। मैंने बोला मेडम अभी घाटा हो रहा है। दशहरे के बाद बिक्री बढ़ जाएगी तो मैं पेमेंट दे दूंगा तो मेडम माल पर रोक लगवा देती है। माल नहीं देने देती है। आज भी मेरा इश्यू था तो मना कर दिया कि माल मत देना जब तक पेमेंट नहीं आए। रोज इनका यही रहता है। इस कारण मैं इनसे त्रस्त होकर आत्महत्या कर रहा हूं।

मंदाकिनी ने कहा, ब्लैकमेल कर रहे थे

शराब ठेकेदार के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित ने देवास एसपी को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि ठेकेदार मकवाना के परिजन उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। वे उनसे दो करोड़ रुपए में मामला सेटल करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने इससे जुड़े वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *