Site icon SHABD SANCHI

MP CM Announcement: जितनी बार जीते चुनाव, उतने बार बने मंत्री! जानिए कौन है राजेंद्र शुक्ल

Story Of Deputy CM Rajendra Shukla

Story Of Deputy CM Rajendra Shukla

Who is Rajendra Shukla: मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. मोहन यादव सूबे के नए मुखिया होंगे, तो वही राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा के साथ डिप्टी सीएम का पद सभालेंगे।

Koun Hain Rajendra Shukla Jinhe Deputy CM Banaya Gya Hai: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का आखिरकार एलान हो ही गया। मोहन यादव प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। भारतीय जनता पार्टी ने मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री के लिए एलान करके एक बार फिर से सबको चौंका दिया है. उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन (Mohan Yadav) एमपी के नए मुख्यमंत्री होंगे। वहीं राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) मध्य प्रदेश के रीवा से विधायक हैं उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है. बताते चलें कि राजेंद्र शुक्ल विंध्य के कद्दावर नेता हैं. चार बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. अपने पूरे चुनावी करियर में वह अब तक अजेय रहे हैं. खास बात तो यह है कि जितनी बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं उन्हें मंत्री पद दिया गया है.

विंध्य के बड़े नेता हैं राजेंद्र शुक्ल

Story Of Deputy CM Rajendra Shukla: रीवा विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेंद्र शुक्ल कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं. 2003 में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत भी गए. इसके बाद लगातार उनका जीत का सिलसिला बढ़ता चला गया. इसके बाद बाबूलाल गौर सरकार में भी मंत्री रहे. एमपी के डिप्टी सीएम की कुर्सी पाने वाले राजेंद्र शुक्ल सबसे पहले उमा भारती सरकार बने, उसके बाद बाबूलाल गौर की सरकार में भी उन्हें मंत्री का पद मिला है. शिवराज सरकार में भी राज्य मंत्री रह चुके हैं. बताते चलें कि अब तक 2003, 2008, 2013 और 2023 में मंत्री रह चुके हैं.

राजनितिक करियर (political career)

1986 से अपने राजनितिक करियर की शुरुआत करने वाले राजेंद्र शुक्ल पहली बार 1998 में विधानसभा का चुनाव लड़ा लेकिन पुष्पराज सिंह से 1394 मतों से हार गए.

कब मिला कौन सा पद?

सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं राजेंद्र शुक्ल

राजेंद्र शुक्ल सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहते हैं. सोशल मिडिया खगालने पर पता चला कि राजेंद्र शुक्ल X (ट्विटर) में 65000 हजार लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री कर रखी है

राजेंद्र शुक्ला का जन्म 3 अगस्त 1964 को एमपी के रीवा में हुआ. उनके पिता भैयालाल शुक्ला एक कॉन्टेक्टर और समाज सेवी थे. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले शुक्ला ने गवर्मेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा से सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री ली है. 1986 में वह गवर्मेन्ट इंजीनियरिंग कॉलेज स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष बन गए थे.

Exit mobile version