Site icon SHABD SANCHI

एमपी में भाजपा नेता ने कार से 5 को कुचला, दो की मौत, सड़क पर चक्काजाम

Crowd confrontation scene after fatal road incident in Madhya Pradesh

मुरैना। एमपी के मुरैना जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। जंहा भाजपा नेता ने आपनी कार से 5 लोगो को कुचल दिया। जिससे दो लोगों की मौत हो गई, गंभीर रूप से घायल तीन लोगो को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पोरसा में शुक्रवार की रात घटी है।

सड़क पर बैठ गए ग्रामीण

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार दोपहर में नेशनल हाईवे पर करीब 500 से ज्यादा लोग एकत्रित होकर चक्काजाम कार दिए। जिससे आवागमन बंद हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओपी, एसडीएम समेत पुलिस बल मौके पर पहुच कर मामले को सुलझाने में लगा हुआ है। चक्काजाम कर रहे लोग भाजपा नेता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी किए है।

अलाव ताप रहे थें लोग

जो जानकारी आ रही है उसके तहत हादसे के शिकार लोग घर के बाहर अलाव ताप रहे थें। तभी कार ने अलाव ताप रहे 5 लोगो को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। उनका आरोप है कि पुलिस कार चालक को छोड़ दिया। इस हादसे में 65 साल के रामदत्त राठौर और 11 साल के अर्णव उर्फ अन्नू लक्षकार की मौत हो गई है, जबकि हादसे में कमलेश राठौर, गिर्राज राठौर और अभिषेक तोमर घायल है।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस इस मामले में दीपेन्द्र भदौरिया को गिरफ्तार करके घटना में जांच-कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कार पोरसा से जोटई की ओर जा रही थी। कार भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र भदौरिया चला रहा था। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था। तेज रफ्तार के कारण कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और आग ताप रहे लोगो को कार से कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version