एमपी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फैसला किया है कि वे अपनी पूरी कैबिनेट के साथ एमपी के खरगौन जिला स्थित लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर जाएगें। अहिल्याबाई की 300वी जन्म जंयती के अवसर पर 24 जनवरी को एमपी सरकार के मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री इस धार्मिक स्थल में पहुच रहे है। जंहा अहिल्याबाई के किले में राजगद्रदी का दर्शन करेगे वही मोहन कैबिनेट की बैठक भी होगी। इस दौरान एमपी सराकर खरगौन जिले के विकास के लिए करोड़ों की सौगात देने के साथ ही प्रदेश के लिए कई अंहम निणर्य भी लेगी।
सिचांई योजना को मिलेगी हरी झंडी
सीएम मोहन यादव महेश्वर में जानापाव उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। यह परियोजना 774 करोड़ रुपये की है। इस योजना से खरगोन जिले के किसानों को लाभ मिलेगा। इस योजना के माध्यम से खरगोन, महेश्वर, इंदौर के जिले, तहसील एवं धार जिले की तहसील समेत 123 गांवों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा।
दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है महेश्वर
कैबिनेट की बैठक को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे है, तो वही पूरे क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। खरगौन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा स्वयं व्यवस्था की निगरानी कर रहें है। जिससे यंहा पहुचने वाले अतिथियों को किसी भी तरह की समस्या न हों।
ऐसा है कार्यक्रम
केबिनेट बैठक से पहले सीएम मोहन और पूरा मंत्रिमंडल महेश्वर किले में राजगादी और देवी अहिल्या की प्रतिमा के दर्शन करेंगे। इसके बाद अहिल्या घाट पर नर्मदा पूजा करेंगे और मां नर्मदा को चुनरी अर्पण करेंगे। इसके बाद मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम मोहन इस दौरान मण्डलेश्वर में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।