Site icon SHABD SANCHI

MP Cabinet Meeting: 3 हजार 867 करोड़ रूपये की योजना और निर्माण कार्यों की स्वीकृति

MP Cabinet Meeting News In Hindi

MP Cabinet Meeting News In Hindi

MP Cabinet Meeting News In Hindi | 20 मई, 2025 को इंदौर के राजवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई, जिसमें लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मंत्रि-परिषद ने 3,867 करोड़ रुपये की योजनाओं और निर्माण कार्यों को मंजूरी दी, जिसमें युवाओं के लिए लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना शामिल है, जो कौशल विकास और रोजगार पर केंद्रित है।

“मध्यप्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन एवं विकास अधिनियम-2025” को स्वीकृति दी गई, जिसके तहत इंदौर और भोपाल क्षेत्रों में महानगर योजना समिति और विकास प्राधिकरण बनेंगे।

मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता मिशन को 2028-29 तक बढ़ाया गया, जिसमें 227.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, 4 औद्योगिक क्षेत्रों में 249.66 करोड़ रुपये से 5,572 बेड क्षमता वाले वर्किंग वीमेन हॉस्टल, ओंकारेश्वर में 2,195.54 करोड़ रुपये से अद्वैत लोक संग्रहालय, और इंदौर-रीवा के चिकित्सा संस्थानों के उन्नयन के लिए 1,095 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। ये निर्णय प्रदेश के विकास, रोजगार, और महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगे।

Exit mobile version