MP Cabinet Meeting Briefing 22 July: मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav Cabinet Meeting) ने मंगलवार 22 जुलाई को साप्ताहिक कैबिनेट बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रदेश के विकासकार्यों और किसानों के हितों को देखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिनकी ब्रीफिंग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya Cabinet Meeting Briefing 22 July) ने की.
मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक की अहम जानकारियां
एमपी में बनेगा डेटा सेंटर
कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री ने अपनी विदेश ट्रिप के दौरान विदेशों के डेटा सेंटर्स का दौरा किया। ऐसे में मध्य प्रदेश में भी एक डेटा सेंटर् विकसित करने की योजना है। इस सिस्टम में डेटा रिसर्चर, एनालिस्ट और पॉलिसी मेकर्स भी शामिल होंगे।
गांधी सागर जल विद्युत गृह 464 करोड़ रुपए में होगा अपग्रेड
कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान बताया कि एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी (MP Power Generating Company) द्वारा गांधी सागर जल विद्युत गृह (Gandhi Sagar Hydro Power Station) को अपग्रेड करने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है। यह विद्युत गृह एमपी-राजस्थान के बॉर्डर में है जहां राणा प्रताप हाइडल प्लांट राजस्थान द्वारा 75 मेगावाट का प्लांट भी संचालित किया जा रहा है। एमपी के हिस्से के 115 मेगावाट संयंत्र की क्षमता बढ़ाने की बात की गई । 40 साल पुराने इस प्लांट के नवीनीकरण पर 464 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें सरकार का 30% हिस्सा होगा। वहीं राजस्थान सरकार भी अपनी उत्पादन क्षमता के अनुसार खर्च करेगी।
वाहनों पर 50% छूट
कैबिनेट ब्रीफिंग में यह जानकारी दी गई कि उज्जैन आयोजित होने वाले व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर को 50 % की छूट दी गई है। उसपर सरकार ने हामी भर दी है।
अन्य फैसले
- पचमढ़ी को “बायोस्फीयर रिजर्व” घोषित किया गया
- सीएम ने कहा कि बोनी का काम शुरू हो गया है, ऐसे में किसानों को समय पर खाद मिले साथ ही, नकली खाद पर सख्ती से रोक लगाई जाए
- अगले साल से जगन्नाथ रथ यात्रा की तर्ज पर महाकाल की सवारी निकालने की बात हुई