मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार: मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में चौथी बार कैबिनेट का विस्तार कर तीन नए मंत्रियों को जोड़ा।
MP Cabinet Expansion: दो-ढाई महीने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होने है. असेंबली इलेक्शन से पहले एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों को शामिल कर लिया है. शनिवार को विंध्य से राजेंद्र शुक्ल, महाकौशल से गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड से राहुल लोधी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने शपथ दिलाई। शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल में अब 33 मंत्री हो गए हैं और अभी भी एक पद रिक्त है.
शुक्रवार की देर शाम एमपी सीएम ने गवर्नर से मुलाकात कर उन्हें नए मंत्रियों के नाम की लिस्ट सौंपी, शनिवार 26 अगस्त को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ.
इससे पहले एमपी कैबिनेट में 23 मंत्री और 7 राज्य मंत्री थे. लेकिन पूर्व सीएम उमा भारती कई बार मध्य प्रदेश सरकार से कह चुकी थीं कि मंत्रिमंडल में जातीय संतुलन नहीं है.उमा भारती का कहना था कि मंत्रिमंडल में लोधी समाज का कोई नेता नहीं है. उनकी शिफारिश पर ही भतीजे राहुल लोधी को कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है.
राजेंद्र शुक्ल
विंध्य में राजेंद्र शुक्ल का सिक्का चलता है. उन्हें यहां की जनता विकास पुरुष के नाम से संबोधित करती है. राजेंद्र शुक्ल रीवा विधानसभा सीट से 4 बार के विधायक हैं और इससे पहले तीन मर्तबा मंत्री पद में रह चुके हैं. विंध्य अंचल में श्री शुक्ल बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं. 2018 के चुनाव में जब बीजेपी के हाथ से मध्य प्रदेश की सत्ता छूट गई थी तब भी राजेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में बीजेपी ने रीवा में 8 की 8 सीटों में जीत हासिल की थी.
लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद श्री शुक्ल को मंत्री पद नहीं दिया गया था, ज्यादातर पद उन्हें मिले जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. हालांकि अब राजेंद्र शुक्ल को कैबिनेट में शामिल कर लिया गया है जो विंध्य में बीजेपी की पकड़ को और भी मजबूत बनाने में सहायक साबित होगा।
मंत्री बनने के बाद राजेंद्र शुक्ल ने कहा- ‘विंध्य का प्रतिनिधित्व पहले भी था। अब और बढ़ गया है। विंध्य क्षेत्र में अब और अधिक विकास होगा। जब उनसे पूछा गया कि मंत्री बनाने का अच्छा निर्णय देर से हुआ तो बोले- पार्टी में सभी काम समय पर होते हैं। यह निर्णय भी सही समय पर हुआ’
गौरीशंकर बिसेन
कैबिनेट में शामिल हुए बालाघाट से 7 बार के विधायक गौरीशंकर बिसेन का मध्य प्रदेश बीजेपी में बहुत बड़ा कद है. वो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता मंत्री, विधानसभा की कई समितियों के सदस्य और सभापति रह चुके हैं. 1998 और 2004 में लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. दिसंबर 2000 से बिसेन, बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा एवं सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश प्रभारी रह चुके हैं. इतना ही नहीं गौरीशंकर बिसेन तीन बार एमपी बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
मंत्री बनने पर गौरीशंकर बिसेन ने कहा- मुझे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कॉल आया था। उन्होंने शनिवार सुबह होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने को कहा था।
राहुल सिंह लोधी
राहुल सिंह लोधी पूर्व CM उमा भारती के भतीजे हैं और टीकमगढ़ के खरगापुर से MLA हैं. राहुल लोधी को मंत्री बनाने के पीछे लोधी समाज को साधने का प्रयास किया गया है. उमा भारती और उनके समर्थक भी शिवराज सरकार के इस फैसले पर खुश हैं.
कामनाथ ने कहा भ्रष्टाचार मित्रमंडली का विस्तार
शिवराज सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस की तरफ से सबसे पहला रिएक्शन पूर्व सीएम कमलनाथ की तरफ से आया. उन्होंने कहा-
ये मंत्रिमंडल नहीं, भ्रष्टाचार की मित्रमंडल का विस्तार है. ‘जब कार्यकाल हो रहा है समाप्त और गिरने वाली है सरकार, तब मध्य प्रदेश में हो रहा मंत्रिमंडल का विस्तार। विदाई के समय स्वागत गीत गाने वाली भाजपा सरकार अब विस्तार क्या? पूरा मंत्रिमंडल बदल दे तो भी हार निश्चित है.