Budget Madhya Pradesh 2025-26 : विपक्ष के भारी बवाल के बीच एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया, मध्य प्रदेश का अगले एक साल का बजट 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का तय किया गया है जो कि पिछले साल के बजट से लगभग 50 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है. अच्छी बात ये है कि बजट में किसी प्रकार के नए TAX की घोषणा नहीं की गई, विंध्य को फोकस में रखा गया, हालांकि लाड़ली बहनों के लिए एक्स्ट्रा बजट की उम्मीद थी जो नहीं बढ़ाया गया बल्कि उन्हें सरकारी पेंशन स्कीम्स से जोड़ने का एलान हुआ. तो बजट पर किसने क्या कहा, किसे अच्छा लगा किसे नहीं लगा, हम इसपर बात नहीं करेंगे। सीधा पॉइंट में आते हैं और जानते हैं कि मध्य प्रदेश के बजट में किसे क्या मिला और विंध्य के लिए क्या क्या घोषणाएं हुईं।
एमपी बजट में लाड़ली बहनों को क्या मिला
तो सबसे पहले बात करते हैं लाड़ली बहना योजना की, सरकार ने जिसके लिए 18 हजार 669 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. बजट में लाड़ली बहनों को मिलने वाली 1250 रुपए की किश्त को बढ़ाने का एलान नहीं किया गया है. हालांकि इस योजना की लाभार्थियों को अटल पेंशन स्कीम से जोड़ा जाएगा, इसके अलावा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन सुरक्षा योजना से भी जोड़ा जाएगा।
एमपी बजट में किसानों को क्या मिला
किसानों की बात करें तो, सरकार ने धान प्रोत्साहन के लिए 850 करोड़, सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 5 हजार 200 करोड़, बिजली सब्सिडी के लिए 19 हजार 208 करोड़, कृषक मित्र सूर्य योजना के लिए 447 करोड़ का प्रावधान है. इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों के लिए 5 रुपए प्रति लीडर प्रोत्साहन राशि के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
एमपी बजट में युवाओं के लिए क्या प्रावधान
युवाओं के लिए बात करें तो, सरकार ने IIT की तर्ज पर हर संभाग में MPIT यानी मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी शुरू करने का एलान किया है, इंदौर में भी डीप टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी कैंपस की स्थापना की जाएगी। साथ ही एमपी में डिजिटल यूनिवर्सिटी और नेशनल डिफेन्स यूनिवर्सिटी शुरू करने का एलान भी किया गया है. वित्त मंत्री ने एमपी में 3 लाख नई नौकरियां देने की भी बात कही है. इसके अलावा प्रदेश में 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज और 22 नए ITI शुरू किए जाएंगे।
एक लाख किलोमीटर की सड़कें बनेंगी
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार ने 85 हजार 76 करोड़ का प्रावधान किया है. जिसके तहत, 5 सालों में एक लाख किलोमीटर तक नई सड़कों का निर्माण होगा, साथ ही नए पुल और पुरानी सड़कों का पुनर्निमाण किया जाना है. वित्त मंत्री ने प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की बात कही है.
एमपी बजट में रीवा को क्या मिला
अब बात करते हैं कि इस बजट में विंध्य के जिलों को क्या मिला तो सबसे पहले रीवा की बात करते हैं. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के क्षेत्र को बजट में काफी तवज्जो दी गई है. रीवा को लगभग 500 करोड़ रुपए का बजट मिला है. जिसमे कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में 100 बेड वाले नए वार्ड बनाने की भी योजना है. इसके अलावा रीवा एयरपोर्ट को एमपी का छठा कमर्शियल एयरपोर्ट बनाने का एलान किया गया है. इसके अलावा रीवा प्रयागराज मार्ग के चौड़ीकरण, नई सड़कें, टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाना है. इसके अलावा सिंचाई का रकबा बढ़ाने का भी एलान किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है. नए जिले मऊगंज में भी 7 एकड़ में स्टेडियम बनाने की उम्मीद है हालांकि राज्य सरकार ने सभी जिलों में खेल स्टेडियम बनाने की बात कही है.
बजट में सतना के लिए क्या है?
बजट में सतना जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट के विकास के लिए 30 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सीधी की बात करें तो इस जिले के लिए कोई स्पेशल अनाउंसमेंट नहीं हुई मगर विधायक ने सीधी को स्मार्ट सिटी घोषित करने और जिला अस्पताल में 200 बेड और आधुनिक उपकरण की सुविधा के लिए बजट की मांग जरूर की गई. जबकि सिंगरौली को खनन नगर के रूप में विकसित करने और इससे एक लाख नौकरियों के सृजन के साथ, 200 बेड का नया अस्पताल शुरू करने का एलान किया गया है.
इसके अलावा भी बजट में कुछ नई घोषणाएं हुई, जैसे सीएम केयर योजना, मुख्य मंत्री सुगम परिवहन योजना, धार और डिंडोरी में जीवाश्म उद्यान, आदि. वहीं भोपाल और इंदौर मेट्रो को 850 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है और यह उम्मीद जताई गई है कि इसी साल अगस्त से दोनों शहरो में मेट्रो शुरू हो जाएगी।
तो कुलमिलाकर सरकार ने हर जिले और हर तबके को कुछ न कुछ देने की कोशिश की है, मगर विपक्ष इस बात पर अटका है कि लाड़ली बहनों के लिए बजट को बढ़ाया नहीं गया. खैर ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और एमपी से जुडी खबरों के लिए शब्द साँची के साथ बने रहें