Site icon SHABD SANCHI

एमपी बोर्ड: 10वीं- 12वीं में फेल हुए छात्र न हो निराश, इस योजना के तहत हो सकते हैं पास

Ruk Jana Nahi Exam:

Ruk Jana Nahi Exam:

MP Board Result 10th, 12th 2024 Declared: माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड ने 24 अप्रैल को 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस परीक्षा में कुल 5.६० लाख छात्र फेल हुए हैं. एग्जाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर आई है.

Ruk Jana Nahi Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी, एमपी बोर्ड ने 24 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस परीक्षा में कुल 5लाख 60 हजार छात्र फेल हुए हैं. एग्जाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर आई है. मध्य प्रदेश सरकार ने रुक जाना नहीं योजना के तहत फेल होने वाले छात्रों को एक बार फिर से पास होने का मौका दिया है. स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया क्या है, क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे वो सब हम आपको बताएंगे.

इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 5 लाख 60 हजार 782 स्टूडेंट्स फेल हुए. इनमें 10 वीं कक्षा में 3 लाख 58 हजार 640 और 12वीं के 2 लाख 2 हजार 142 छात्र शामिल हैं. ये तो रही फेल हुए विद्यार्थियों की बात अब जानें क्या है योजना और कीन्हे मिलेगा लाभ

ऐसे स्टूडेंट जो एमपी बोर्ड एग्जाम में पास नहीं हो पाए हैं. उन्हें रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत दोबारा मौका दिया जाएगा।12वीं में एक से अधिक और 10वीं में दो से अधिक विषयों में फेल विद्यार्थी एमपी बोर्ड द्वारा ली जाने वाली पूरक या सप्लिमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं. अब आवेदन करने की लास्ट डेट भी जान लीजिए, पात्र स्टूडेंट 5 माई तक हर हाल में आवेदन कर दे. छात्र एमपी ऑनलाइन, कियोस्क के माध्यम से या खुद से निर्धारित शुल्क जमा कर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं.

अब बात करते हैं आवेदन करने की प्रक्रिया पर

योजना में आवेदन करते समय जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • जो 10 वीं में फेल हुए हैं, तो 10 वीं फेल मार्कशीट
  • जो 12 वीं में फेल हुए है,तो 12 वीं फेल मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पास पोर्ट साइज फोटो

फॉर्म आपका भरा गया है गुरु, अब एग्जाम की डेट भी जान लेते हैं. रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन 20 मई से किया जाएगा। इससे पूर्व 10 मई से 18 मई तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा में पेपर एमपी बोर्ड के कोर्स के अनुसार ही होंगे। दोस्त इतना ही नहीं, दिसंबर में एक और मौका दिया जाएगा। किसी कारण से यदि स्टूडेंट्स मई की परीक्षा में पास नहीं होते हैं, तो उन्हें दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा में एक और मौका दिया जाएगा।

Exit mobile version