एमपी बोर्ड। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा 10वी एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर-पुस्तिाकॉओं के मुल्यांकल का कार्य तेज गति से कराया जा रहा है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत बोर्ड की 90 प्रतिशत कॉपियां चेक हो गई है, जबकि शेष बची 20 हजार कॉपियों के मुल्यांकन का काम 21 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है। ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षाओं के मुल्यांकन के लिए 25 अप्रैल तक का समय तय है, इस साल 4 दिन पहले उत्तर-पुस्तिकाओं के मुल्यांकन का काम पूरा होने जा रहा है।
18 लाख परींक्षार्थियों ने लिया था हिस्सा
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च के बीच किया गया था, जिसमें कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च की अवधि में आयोजित की गई हैं, जिसमें करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा केन्द्रों में उपस्थिति दर्ज करा कर इस परीक्षा में शमिल हुए थें।
मई के पहले सप्ताह में आएगा रिजल्ट
जिस तरह बोर्ड ने परीक्षा के उत्तर-पुस्तिकाओं के चेक कराने का काम तेजी से पूरा किए है और समय से पहले कॉपियां चेक की जा रही है। उससे संभावना है कि बोर्ड मई के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर सकता है। ज्ञात हो कि इस परीक्षा परिणाम के लिए 18 लाख परीक्षार्थियों के साथ ही उनके पैरेंट्रस एवं सरकार की भी नजर है तो बोर्ड भी समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी में लगा हुआ है।