MP Board 12th Topper List Hindi: मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड की टॉपर लिस्ट

MP Board 12th Topper Name: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी MPBSE ने एमपी बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम (MP Board 12th Class Result 2025) जारी कर दिया है. इस बार प्रदेश में 7 लाख 6 हजार स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया था जिनमे से 74.48% बच्चे पास हो गए.

एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर का नाम

Name Of MP Board 12th Topper: सतना की रहने वाली प्रियल द्विवेदी (Priyal Dwivedi Satna MP Board 12th Topper) ने 12वीं में टॉप किया है. प्रियल द्विवेदी ने मैथ्स सब्जेक्ट में (MP Board 12th Topper Priyal Dwivedi Marks) 500 में से 492 नंबर हासिल किए हैं. प्रियल द्विवेदी शासकीय कन्या उमा विद्यालय अमरपाटन की छात्रा है.

वहीँ सतना हे ही हर्ष पांडे (Harsh Pandey Satna) साइंस सब्जेक्ट में 500 में से 479 नंबर लेकर सेकेंड पोजीशन हासिल की है. निवाड़ी के दिव्य संस्कार शिक्षण संसथान के अक्षय खरे ने कृषि समूह में 480 नंबर लाकर पूरे प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की है। जबकि पीथमपुर के श्री कृष्ण प्रताप सिंह ने साइंस में पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल होगा।

MP Board 12th Topper List Subjectwise

  • ह्यूमैनिटीज- अंकुर यादव
  • मैथ्स साइंस- प्रियल द्विवेदी
  • कॉमर्स- रिमझिम करोठिया
  • एग्रीकल्चर- हरि ओम साहू
  • बायोलॉजी- गार्गी अग्रवाल

MP Board 12th Result

​​​​​​​छात्र https://mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digi locker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। ऐप में Know Your Result विकल्प का चयन कर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (एप्लिकेशन नंबर) दर्ज करके रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। राज्य सरकार और बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे सही और अधिकृत पोर्टल्स का उपयोग करें। किसी अफवाह या अनाधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *